मां बनने के बाद सोनम कपूर की कमबैक फिल्म 'ब्लाइंड' जी5 पर होगी रिलीज, जानिए डेट
नेटफ्लिक्स से बिगड़ी बात, अब सोनम कपूर की ब्लाइंड इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
Updated : January 02, 2023 06:20 PM ISTनेटफ्लिक्स से बिगड़ी बात, अब सोनम कपूर की ब्लाइंड इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
सोनम कपूर एक फैशन डीवा होने के साथ साथ एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं। ये तो हम उनकी फिल्मों जैसे रांझणा, खूबसूरत और नीरजा से अंदाजा लगा ही चुके हैं। पिछली बार एक्ट्रेस साल 2019 में फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं। इसके बाद वो फिल्मी दुनिया से गायब रहीं। वो पिछले साल मां भी बनीं लेकिन इस बीच एक्ट्रेस ने ब्लाइंड नाम की फिल्म शूट कर ली थी। ये साल 2011 में रिलीज हुई इसी नाम की कोरियन फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार अब ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबित फिल्म को मेकर्स ने थिएटर्स नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। पिछले दिनों इस फिल्म की डील नेटफ्लिक्स के साथ चल रही थी लेकिन अब इसे जी5 पर रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, “पिछले साल, ब्लाइंड के मेकर्स ने जी5 से कॉन्टैक्ट किया था। लेकिन फिल्म को खरीदने के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने जो कीमत बताई वो मेकर्स की उम्मीदों से कम थी। इसलिए, उन्होंने मना कर दिया और नेटफ्लिक्स से कॉन्टैक्ट किया। ब्लाइंड सुजॉय घोष द्वारा सह-निर्मित है और वो डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए करीना कपूर खान स्टारर द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का निर्देशन और निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने इन दोनों फिल्मों को पैकेज के तौर पर नेटफ्लिक्स को बेचने की कोशिश की। लेकिन सौदा फिर से विफल हो गया, नेटफ्लिक्स ब्लाइंड के लिए जो राशि देने को तैयार था वो संतोषजनक नहीं था।''
इस फिल्म में सोनम कपूर के अलावा विनय पाठक, लिटिल दुबे और पूरब कोहली भी अहम रोल मे हैं। फिल्म को शोम मखिजा डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म से उन्होंने अपना डायरेक्शन में डेब्यू किया है। फिल्म की बात करें तो इसमें एक ब्लाइंड पुलिस ऑफिसर एक सीरियल किलर को पकड़ती नजर आएगी। फिल्म को 2023 के पहले क्वार्टर में रिलीज किया जाएगा।