बिहार के अमरजीत को सोनू सूद ने फिल्म में दिया गाने का मौका, सोनू निगम भी हुए मुरीद
सोनू सूद की फिल्म में गाना गाएगा बिहार का अमरजीत जयकर, सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा है वायरल, आपने सुना है इनका गाना
Updated : February 23, 2023 01:26 PM ISTसोनू सूद की फिल्म में गाना गाएगा बिहार का अमरजीत जयकर, सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा है वायरल, आपने सुना है इनका गाना
सोशल मीडिया का जादू एक बार फिर देखने को मिला है। बिहार के अमरजीत जयकर जो कि एक ग्रामीण इलाके में रहते हैं, उन्हें सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह में गाने का मौका दिया है। वो जल्द ही 27 फरवरी को मुंबई रवाना हो जाएंगे। फिलहाल अमरजीत समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल के भहुआ गांव में रहते हैं। वो एक मजदूरी और दिहाड़ी का काम करते हैं जबकि उनके पापा नाई हैं।
सोनू सूद के फिल्म में गाने को ऑफर को अमरजीत ने खुद एक टीवी चैनल पर कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, ''मुझे बहुत खुशी हो रही है कि सोनू सूद सर की तरफ से फोन आया था कि आप मुंबई आ जाओ। सर ने मुझे बुलाया है। मैं सोनू सूद सर को बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं।''
समस्तीपुर के अमरजीत को मिला अभिनेता सोनू सूद का साथ...@SonuSood @nituchandra #Viralvideo #Viralnews #Viral pic.twitter.com/MjqvhuyNSl
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) February 22, 2023
अमरजीत वैसे अपने सोशल मीडिया पर गाने गा गा कर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन जब उन्होंने मस्ती फिल्म का गाना दिल दे दिया है गाया तो वो वायरल हो गए। खुद सोनू सूद ने उनके वीडियो को रीट्वीट कते हुए लिखा, ''मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे लेकिन अपनी असली आवाज़ से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है। भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए।''
मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे लेकिन अपनी असली आवाज़ से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है।
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) February 21, 2023
भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए। pic.twitter.com/vLFdlqEQIH
इसके अलावा और भी सेलेब्स ने अमरजीत की तारीफ की है। साउथ की तमाम फिल्मों में काम कर चुकीं नीतू चंद्रा भी अमरजीत की आवाज की कायल हो गई हैं और उन्होंने अमरजीत का नंबर मांगा।
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी अमरजीत की जमकर तारीफ की है। हजारों लाखों लोग मुंबई की भीड़ में अपनी किस्मत चमकाने के लिए खड़े रहते हैं। वहीं अमरजीत को सीधे गांव से निकल अपने सपनों की उड़ान भरने का मौका मिला है। देखना होगा कि सोनू सूद के बाद उन्हें और कौन कौन मौका देता है।