सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक की खबर सुनते ही भाई-भाभी ने हुए परेशान, शेयर किया ये प्यारा मैसेज
सुष्मिता सेन के भाई और भाभी ने एक्ट्रेस के लिए शेयर किया ये प्यारा मैसेज, दोनों अलग हैं लेकिन सुष्मिता के लिए दोनों का प्यार एक जैसा है...
Updated : March 03, 2023 03:52 PM ISTसुष्मिता सेन के भाई और भाभी ने एक्ट्रेस के लिए शेयर किया ये प्यारा मैसेज, दोनों अलग हैं लेकिन सुष्मिता के लिए दोनों का प्यार एक जैसा है...
सुष्मिता सेन ने गुरुवार को ही खबर दी थी कि उन्हें कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था लेकिन उनका इलाज हो गया और वो अब ठीक हैं। इस खबर के बाद हर कोई परेशान हो गया था। फैंस उनके लिए दुआ करने लग गए थे। सुष्मिता ने अपने पापा संग तस्वीर शेयर करते हुए ये खबर दी थी। ये खबर सुनने के बाद एक्ट्रेस के भाई और भाभी ने भी उनके लिए चिंता जताई है। जबकि दोनों अलग हो चुके हैं।
सुष्मिता के भाई ने सुष्मिता के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की और एक्ट्रेस को अपना भाई बोला है। राजीव ने दिल वाला इमोजी शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे सबसे मजबूत भाई के लिए जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।''
इसके बाद राजीव सेन की पत्नी और सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने भी प्यारा सा मैसेज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ''लव यू दीदी, मैं जिनको जानती हूं आप उनमें से सबसे ज्यादा मजबूत महिला हैं जिसके पास एक बड़ा दिल है।'' इसके साथ ही चारू ने दिल का इमोजी लगाया है।
क्या था सुष्मिता सेन का पोस्ट?
सुष्मिता सेन ने अपनी पोस्ट में अपने हार्ट अटैक की खबर देते हुए लिखा था, ''अपने दिल को खुश और साहसी रखें, और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो यह आपके साथ खड़ा रहेगा। मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था... एंजियोप्लास्टी हुई है... स्टेंट लगा है... और सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे हृदय रोग विशेषज्ञ ने फिर से पुष्टि की 'मेरा दिल बड़ा है"।
उन्होंने आगे लिखा था, ''यह पोस्ट सिर्फ आपको खुशखबरी देने के लिए है कि सब ठीक है और मैं फिर से कुछ जीवन के लिए तैयार हूं।''
बता दें कि सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी पॉपुलर वेब सीरीज आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ताली नाम की फिल्म में एक किन्नर का रोल करते नजर आएंगी।