हार्ट अटैक आने के एक हफ्ते बाद ही वर्कआउट करने लगी सुष्मिता सेन, तस्वीर देख हैरान हुए फैंस
सुष्मिता सेन ने एक तस्वीर अपने वर्कआउट करते हुए की सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान है।
Updated : March 07, 2023 09:34 PM ISTसुष्मिता सेन ने एक तस्वीर अपने वर्कआउट करते हुए की सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान है।
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने फैंस को बिल्कुल अलग ही अंदाज में होली की शुभकामनाएं देते एक बड़ी जानकारी दी। जो तस्वीर सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की उसमें वो वर्कआउट करती हुई नजर आई। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वर्कआउट को कार्डियोलॉजिस्ट ने पूरी तरह से अप्रूव कर दिया है। सुष्मिता सेन की इस पोस्ट पर फैंस अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दिए।
फैंस को सुष्मिता सेन की तस्वीर देखकर इस बात की हैरानी हुई कि एक हफ्ते पहले उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। इसके एक हफ्ते बाद ही उन्होंने अपने वर्कआउट को शुरू कर दिया। अपनी वर्कआउट करते हुए की तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा- व्हील ऑफ लाइफ। ये मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने अप्रूव किया है। स्ट्रेचिंग शुरू हो चुकी है। मजेदार फीलिंग है। ये मेरी हैप्पी होली है, आपकी कैसी है। आप भी यहां देखिए सुष्मिता सेन द्वारा शेयर की गई तस्वीर।
सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आपके इस और पिछली पोस्ट को देखने के बाद वास्तव में खुशी हुई है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि यह सब आपके लिए कितना डरावना रहा होगा। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- मैम आप एक तरह की इंस्पिरेशन हो। इसके अलावा कुछ लोग फैंस के लिए दिल और फायर वाली इमोजी भी शेयर करते हुए दिखाई दिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक आने के बाद लाइव आकर फैंस को इन सब चीजों के बारे में जानकारी दी। सुष्मिता सेन ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'इन दिनों मुझे बहुत से लोगों ने हाल पूछा। सभी का बहुत शुक्रिया। सभी ने बहुत मैसेज कॉल किए। मेरी सलामती के लिए दुआएं किए। उन सभी को थैंक्यू। मुझे ये सब देखकर बहुत अच्छा लगा। इसके अलावा सुष्मिता सेन ने फैमिली और डॉक्टरों की टीम का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने उन लोगों का भी शुक्रियादा किया जिन्होंने उनकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा।