इस विदेशी मुंडे को अपने घर का दामाद बनाएंगी तापसी पन्नू, कर ली दुल्हन बनने की तैयारी
खबर आ रही है कि तापसी पन्नू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है।
Updated : February 28, 2024 08:56 AM ISTखबर आ रही है कि तापसी पन्नू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है।
इस समय बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है। एक एक करके बॉलीवुड सितारे शादी के बंधन में बंध रहे हैं। अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब रकुलप्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लिए थे। अब भी रकुलप्रीत सिंह ने जैकी भगनानी की शादी की तस्वीरें और फोटोज हंगामा मचा रहे हैं। इसी बीच एक और बॉलीवुड हसीना की शादी की खबर आ गई है। खबर है कि बॉलीवुड अदाकारा तापसी पन्नू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। तापसी पन्नू अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड मेथियास बो के साथ सात फेरे लेने वाली हैं।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो तापसी पन्नू और मेथियास बो राजस्थान में डेस्टीनेशन वेडिंग करने वाले हैं। अपनी शादी के लिए तापसी पन्नू और मेथियास बो ने उदयपुर को चुना है। बताया जा रहा है कि तापसी पन्नू और मेथियास बो शादी में किसी भी बॉलीवुड सितारे को इनवाइट नहीं करने वाले हैं। कुछ खास दोस्त और परिवार के लोगों को ही तापसी पन्नू और मेथियास बो की शादी में न्योता भेजा जाएगा।
तापसी पन्नू और मेथियास बो की शादी सिख और ईसाई रीति रिवाजों के साथ होने वाली है। इस खबर ने तापसी पन्नू और मेथियास बो के फैंस को काफी खुश कर दिया है। बता दें कि तापसी पन्नू काफी लंबे समय से मेथियास बो को डेट कर रही हैं। बीते 10 साल से तापसी पन्नू और मेथियास बो एक दूसरे के साथ हैं। तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड मेथियास बो एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो कि 2 बार यूरोपियन चैंपियनशिप और ओलंपिकमेडल हासिल कर चुके हैं।
चार साल पहले ही मेथियास बो ने बैडमिंटन से सन्यास लिया है। कुछ समय पहले ही तापसी पन्नू ने जमाने के सामने मेथियास बो के बारे में बताया था। तापसी पन्नू ने खुलासा किया था कि बॉलीवुड डेब्यू के दौरान ही उनकी मेथियस से मुलाकात हुई थी जिसके बाद से दोनों साथ हैं।