प्यार में डूबे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, पार्टी में सरेआम किया किस?
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया हैं बी-टाउन के नए कपल?
Updated : January 02, 2023 06:00 PM ISTविजय वर्मा और तमन्ना भाटिया हैं बी-टाउन के नए कपल?
बॉलीवुड में हम अकसर नए कपल्स की खबरें सुनते हैं। इस बार भी एक नए कपल की खबर सामने आई है। ये और कोई नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हैं। दोनों ने अपना नया साल एक साथ गोवा में मनाया है। दोनों ने जो पार्टी की है, उसकी कुछ वीडियोज सामने आई हैं। तमन्ना गुलाबी रंग की चमचमाती ड्रेस में दिखी हैं जबकि विजय ने सफेद रंग के कपड़ों में दिखाई दिए। एक वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर फैल रही है। इस वीडियो में दोनों को अपनी अपनी बाहों में पकड़े हुए हैं और किस करते हुए दूर से दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो बहुत साफ नही है। लेकिन फैंस का कहना है कि दोनों विजय और तमन्ना ही है। अब एक नया कपल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ गया है।
तमन्ना और विजय पहले भी साथ नजर आ चुके हैं लेकिन पहले किसी ने इतना गौर नहीं किया था लेकिन अब इस वीडियो से लोगों को यकीन हो गया है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। विजय और तमन्ना की एक साथ सेल्फी भी सामने आई है। हालांकि अब देखना होगा कि विजय या तमन्ना इस रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बोलते हैं या नहीं। कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात फिल्म लव स्टोरी 2 के सेट पर हुई थी। खबर है कि दोनों सुजॉय घोष के प्रोजेक्ट में नजर आएंगे और यहीं शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसे को दिल दे बैठे।
वर्कफ्रंट की बात करें बाहुबली एक्ट्रेस पिछले साल फिल्म बबली बाउंसर में नजर आई थीं। मधुर भंडारकर की इस फिल्म में उन्होंने एक लेडी बाउंसर का रोल किया है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और लोगों ने ठीक ठाक पसंद की थी। वहीं विजय वर्मा का फिलहाल तो मिर्जापुर 3 में इंतजार हो रहा है लेकिन एक्टर पिछले साल फिल्म डार्लिंग्स नाम की फिल्म में नजर आए थे। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और शेफाली शाह लीड रोल में थी।