थलापति विजय ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी का किया ऐलान, पर लोकसभा चुनाव को लेकर है ये ट्विस्ट
कमल हासन और रजनीकांत के बाद थलापति विजय भी पॉलिटिक्स में उतरे, बना डाली अपनी खुद की नई पार्टी
Updated : February 02, 2024 07:28 PM ISTकमल हासन और रजनीकांत के बाद थलापति विजय भी पॉलिटिक्स में उतरे, बना डाली अपनी खुद की नई पार्टी
तमिल एक्टर थलापति विजय फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम हैं लेकिन अब उन्होंने पॉलिटिक्स में उतरने का भी अपना पूरा प्लान बना लिया है। साउथ एक्टर ने 2 फरवरी को अपने ट्विटर हैंडल से अपनी नई पार्टी का ऐलान किया। इस पार्टी का नाम तमिलगा वेत्री कजगम (Tamilaga Vetri Kazham) है। हालांकि इसमें ट्विस्ट ये है कि वो और उनकी पार्टी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही वो इस चुनाव में किसी और पार्टी का समर्थन करेंगे। पर उन्होंने बताया कि वो पार्टी बनाकर अब क्या करने वाले हैं।
विजय की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है, ''हम 2024 का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. न ही हम इस दौरान किसी को समर्थन देंगे. हमने यह फैसला सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए लिया है।'' हालांकि उनकी पार्टी तमिलनाडु राज्य में होने वाले 2026 के चुनाव में हिस्सा लेगी।
विजय ने लिखा, ''मैं ऐसी सरकार चाहता हूं जो कि भ्रष्टाचार मुक्त, सेक्युलर और प्रगतिवादी हो। मैं ऐसी राजनीति को खत्म करना चाहता हूं जो कि धार्मिक भेदभाव, जातिगत बंटवारे और भ्रष्टाचार के दम पर चलती है।''
#தமிழகவெற்றிகழகம் #TVKVijay pic.twitter.com/ShwpbxNvuM
— TVK Vijay (@tvkvijayoffl) February 2, 2024
तमिलनाडु में एक्टर्स के पॉलिटिशियन बनने का इतिहास रहा है। पिछले कुछ सालों की बात करें तो चिरंजीवी और रजनीकांत भी अपनी अपनी पार्टी बनाकर राजनीति में उतरे थे। हालांकि रजनीकांत ने बाद में पार्टी भंग कर दी और दोबारा फिल्मों में एक्टि हो गए।
बात करें विजय कि तो एक्टर अपनी फिल्मों से काफी छाप छोड़ते हैं। उनकी मर्सल, बीस्ट, थेरी, पोकिरी और सरकार जैसी फिल्मों के लिए पॉपुलर हैं। थलापति का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है और उनका जन्म 22 जून, 1974 को हुआ था। थलापति भले ही पॉलिटिक्स में आने वाले हैं लेकिन आगे आप उनकी कई और फिल्में देख पाएंगे। एक्टर अपनी अगली फिल्म थलापति 68 पर पिछले कुछ समय से काम कर रहे हैं। फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं है।