टाइगर का मैसेज: 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं'
टाइगर 3 से आया सलमान खान का मैसेज, गद्दार या देशभक्त? आप बताइए
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTटाइगर 3 से आया सलमान खान का मैसेज, गद्दार या देशभक्त? आप बताइए

सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3 का काफी ज्यादा बज बना हुआ है और ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए यश राज फिल्म्स ने 'टाइगर का मैसेज' जारी किया है। जिससे आपको फिल्म की आगे की कहानी का हिंट मिलने वाला है। इस टाइगर का मैसेज में सलमान खान अपना एक मैसेज देते हैं। जिसमें वो बताते हैं कि उनका नाम अविनाश सिंह राठौर है लेकिन वो बाकियों के लिए टाइगर के नाम से जाने जाते हैं।
सलमान खान बोलते हैं कि उन्होंने इस देश को 20 साल दिए हैं लेकिन अब उन पर गद्दारी के आरोप लग रहे हैं। वो जनता से अपील करते हैं कि अब वो ही उनके बेटे को बताएं कि उसका बाप गद्दार है या देशभक्त। सलमान खान फिर एक डायलॉग भी मारते हैं और बोलते हैं, ''जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।'' इसके बाद सीधे टाइगर के धुआंधार एक्शन्स दिखाए जाते हैं। सलमान खान पूरी की पूरी आर्मी से अकेले भिड़ते नजर आ रहे हैं।
इस मैसेज के बाद लोगों के भी खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं। हर सलमान खान का दीवाना दिख रहा है और लोग कह रहे हैं कि वो फिल्म के खत्म होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
सलमान खान की इस फिल्म में एक और जबरदस्त कैरेक्टर आपको देखने को मिलेगा और वो है पठान। जी हां, शाहरुख खान का भी फिल्म में कैमियो होगा। वो इस बार टाइगर को बचाते नजर आएंगे जैसे पिछली बार टाइगर ने पठान को बचाया था। कैटरीना कैफ भी फिल्म में दोबारा से धांसू एक्शन करती नजर आएंगी। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे हैं।