उर्वशी रौतेला की मां ने बेटी के 190 करोड़ रुपये के घर पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- इंशाल्लाह ऐसा दिन...
उर्वशी रौतेला क्या सच में 190 करोड़ रुपये के घर में शिफ्ट हुई हैं? मां ने बताया सच
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTउर्वशी रौतेला क्या सच में 190 करोड़ रुपये के घर में शिफ्ट हुई हैं? मां ने बताया सच
Urvashi Rautela defamation
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वो कुछ समय पहले अपने रिलेनशिप को लेकर चर्चा में थीं लेकिन इस बार वो अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल उर्वशी रौतेला के बारे में खबरें आईं कि एक्ट्रेस 190 करोड़ रुपये के बंगले में शिफ्ट हो गई हैं। उनका ये बंगला यश चोपड़ा के घर के ठीक बगल में बताया जा रहा है, जहां यश चोपड़ा की पत्नी पमेला चोपड़ा रहती थीं। उनका इसी साल निधन हुआ है। बताया जा रहा है कि उर्वशी के बंगले की दीवार पमेला चोपड़ा के बंगले की दीवार से टच होती है।
हालांकि उर्वशी रौतेला की मां ने अब इन खबरों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इसे पूरी तरह से फेक बताया है। उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक न्यूज का स्क्रीन शॉट लेकर उस पर फेक लिखा और इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, ''इंशाल्लाह ऐसा दिन जल्द आएगा...और सभी न्यूज चैनल की दुआएं कुबूल की जाएं, आमीन।'' हालांकि उन्होंने कुछ समय बाद अपनी ये इंस्टा स्टोरी डिलीट कर ली।
उर्वशी रौतेला पिछले दिनों कान्स में अपने लुक को लेकर भी चर्चा में थीं। उन्होंने क्रोकोडाइल नेकलेस पहना था। इसकी कीमत 200b करोड़ रुपये बताई थी। इसके अलावा एक्ट्रेस पर्पल कलर की लिपिस्टिक लगाकर आई थीं। इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। वो ऐसी ड्रेस भी पहनकर आई थीं जिसकी वजह से एक पैपाराजी उन्हें ऐश्वर्या राय समझने की गलती कर बैठा था।
बाकी उर्वशी रौतेला तो वैसे भी फैशन क्वीन हैं और सोशल मीडिया पर अपना कहर ढाती रहती हैं। उनका फैशन काफी चर्चा मे रहता है क्योंकि एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस अवतार दिखाती रहती हैं। हालांकि कभी फैंस उनकी तारीफ करते हैं तो कभी एक्ट्रेस खुद अपने पहनावे की वजह से ट्रोल हो जाती हैं। उनके वर्कफ्रंट की बात करें एक्ट्रेस हाल ही में जियो सिनेमा की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आई हैं। इसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए हैं।