Valentine Day: शाहरुख खान की बीवी पहनती हैं लाखों के गहने, कभी रोमांस किंग ने गिफ्ट की थी प्लास्टिक की ईयरिंग्स
शाहरुख खान गुरबत के दिनों में भी ऐसे रखते थे गौरी खान का ख्याल, पहले वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट की थी ये खास चीज
Updated : February 12, 2024 02:33 PM ISTशाहरुख खान गुरबत के दिनों में भी ऐसे रखते थे गौरी खान का ख्याल, पहले वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट की थी ये खास चीज
Shah Rukh Khan Gauri Khan
शाहरुख खान 'रोमांस किंग' कहलाते हैं और उन्हें हमने पर्दे पर एक से बढ़कर एक रोल निभाते हुए देखा है। हर एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती है। शाहरुख खान की रील लाइफ तो सबने खूब देखी है। वहीं उनकी रियल लाइफ भी काफी खूबसूरत रही है। वो अपनी पत्नी गौरी खान से बहुत प्यार करते हैं। आज शाहरुख खान भले ही हजारों करोड़ों के मालिक है लेकिन उन्होंने गुरबत के दिनों में भी गौरी को खुश रखने की कोशिश की है।
शाहरुख खान से पिछले साल 2023 को ही उनके एक फैन ने उनसे पूछा था कि उन्होंने गौरी खान को पहले वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट किया था। शाहरुख खान ने दरअसल Ask Me Anything सेशन शुरू किया हुआ था, जिसमें वो फैंस के सभी सवालों के जवाब दे रहे थे। शाहरुख खान ने अपने फैन के सवाल पर जवाब दिया और बताया कि उन्होंने गौरी खान को प्लास्टिक ईयरिंग्स गिफ्ट की थी।
शाहरुख खान ने लिखा, ''अगर मुझे सही से याद है तो इस बात को 34 साल हो गए हैं। शायद एक जोड़ी प्लास्टिक ईयरिंग्स दिए थे।'' शाहरुख खान की इस बात को सुनकर लोग अपने असली रोमांस किंग की खूब तारीफ करने लगे। लोग कहने लगे कि गौरी खान कितनी लकी हैं। समय समय पर गौरी खान और शाहरुख खान की निजी जिंदगी की बातें सामने आती रहती हैं। शाहरुख खान अपनी पत्नी से भी समय समय पर मस्ती करते रहते हैं।
शुरुआती दिनों में जब शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी की थी और उनके ससुराल वाले आए थे तो उन्होंने गौरी खान पर प्रैंक करते हुए ससुराल वालों के सामने आकर कहा था कि वो बुर्का पहने हैं और नमाज पढ़ें। शाहरुख खान ने थोड़ा गुस्सा होकर कहा था लेकिन थोड़ी देर में उन्होंने इस प्रैंक के बारे में रिवील भी कर दिया था।