विजय देवरकोंडा से ED ने की 12 घंटे कड़ी पूछताछ, लाइगर की फंडिंग बनी सिरदर्द
हाल ही में विजय देवरकोंडा प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे थे। यहां पर ईडी के अधिकारियों ने विजय देवरकोंडा से 12 घंटों तक पूछताछ की है।
Updated : December 01, 2022 09:36 AM ISTहाल ही में विजय देवरकोंडा प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे थे। यहां पर ईडी के अधिकारियों ने विजय देवरकोंडा से 12 घंटों तक पूछताछ की है।
साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा बीते दिन से सुर्खियों में बने हुए हैं। विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर पर विदेशी फंडिंग के आरोप लगे हैं। इस सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने विजय देवरकोंडा को पूछताछ के लिए बुलाया था। बीते दिन विजय देवरकोंडा प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे थे। यहां पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने विजय देवरकोंडा से लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की। विजय देवरकोंडा करीब सुबह 8 बजे ऑफिस पहुंच गए थे। 12 घंटों तक प्रवर्तन निदेशालय के सवालों के जवाब देने के बाद विजय देवरकोंडा घर रवाना हो गए। जाने से पहले विजय देवरकोंडा ने मीडिया को एक बयान भी दिया है।
विजय देवरकोंडा ने मीडिया से कहा, 'फेमस होने के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। ये तो मेरे फैंस के प्यार का असर है। मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मैंने पूछताछ में सहयोग करके अपना फर्ज निभाया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मुझे दोबारा ऑफिस नहीं बुलाया है।' प्रवर्तन निदेशालय ने विजय देवरकोंडा से पहले फिल्म के प्रोड्यूसर चार्मी कौर और डायरेक्टर पुरी जगन्नाध से भी पूछताछ की थी। इन दोनों पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के आरोप लगे थे।
गौरतलब है कि फिल्म लाइगर के जरिए विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते दिखे थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। फिल्म लाइगर का बजट 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
कांग्रेस नेता बक्का जुडसन ने दावा किया है कि फिल्म लाइगर में कुछ नेताओं ने पैसे लगाए थे। इस फिल्म के जरिए ब्लैक मनी का जमकर इस्तेमाल किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि कई कंपनियों ने इस फिल्म में रुपए इनवेस्ट किए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने मेकर्स ने फिल्म की इन्वेस्टमेंट डिटेल मांगी है। विजय देवरकोंडा की ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इंटरनेशनल फाइटर माइक टाइसन ने भी कैमियो रोल किया था।