शाहरुख खान की ये खास चीज चुराना चाहते हैं विजय देवरकोंडा, किंग खान हो जाइए अलर्ट
एक्टर विजय देवरकोंडा इस वक्त अपनी फिल्म लाइगर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच एक्टर ने बताया अगर उन्हें शाहरुख खान की कोई चीज चुराने का मौका मिलता तो वो क्या चुराते।
Updated : August 23, 2022 07:08 PM ISTएक्टर विजय देवरकोंडा इस वक्त अपनी फिल्म लाइगर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच एक्टर ने बताया अगर उन्हें शाहरुख खान की कोई चीज चुराने का मौका मिलता तो वो क्या चुराते।
एक्टर विजय देवरकोंडा इस वक्त अपनी फिल्म लाइगर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के जरिए वो बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ने की तैयारी में हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दे रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं। विजय की फिल्म लाइगर 25 अगस्त के दिन रिलीज होने जा रही है। इन सबके बीच विजय देवरकोंडा ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें यदि मौका मिला तो वो कौन सी चीज शाहरुख खान की चुराना चाहेंगे?
लाइगर फिल्म के एक्टर विजय देवरकोंडा से एक न्यूज पोर्टल ने जब पूछा कि वह शाहरुख खान की कौन से एक चीज चुरा सकते हैं और वो क्या होगी? तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा शाहरुख खान का किंग टाइटल। शाहरुख खान को बॉलीवुड के किंग के तौर पर पहचाना जाता है। वहीं, जब विजय देवरकोंडा से ये पूछा गया कि वो साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से क्या चुराना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए विजय ने कहा,' उनकी विल पॉवर। एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पास बड़ी इच्छाशक्ति है। जो वो सोच लेती है वो करके ही रहती है।
फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और बाकी कई कालाकार भी काम करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, इन सबके बीच लाइगर का फर्स्ट रिव्यू आ गया है। इसे ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य और क्रिटीक उमैर संधू ने देख लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म का रिव्यू दिया है। उन्होंने लिखा, ''लाइगर पूरी आफत फिल्म है। टोटली पैसा वसूल, मास एंटरटेनर। विजयदेवरकोंडा ने रोक कर दिया।''