विजय देवरकोंडा का लाइगर फ्लॉप होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, वापसी पर बोले- मैं कहीं नहीं गया
एक्टर विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने के बाद अपनी वापसी पर बात रखी, जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई।
Updated : November 07, 2022 02:05 PM ISTएक्टर विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने के बाद अपनी वापसी पर बात रखी, जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई।
साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा का बॉलीवुड डेब्यू काफी असफल रहा था। उनकी फिल्म को फैंस की तरफ से वो प्यार नहीं मिला जिसकी उम्मीद एक्टर ने की थी। फिल्म की स्टोरी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग ने लोगों को निराश करने का काम किया। इतना ही नहीं फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने अपनी फीस को वापस लौटा दिया था। इसके बाद वो पब्लिक प्लेस में काफी कम दिखाई दिए। हाल ही में एक्टर एक इवेंट में दिखाई दिए थे। जहां पर वो फुल एनर्जी के साथ लोगों के बीच दिखाई दिए। उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अपनी बातें रखीं।
दरअसल एक इवेंट में विजय देवरकोंडा गेस्ट तौर पर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने अपनी फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने के बाद अपनी वापसी को लेकर बात रखी। उन्होंने अपनी बात में कहा, 'मैं वापसी करने के लिए कहीं गया ही नहीं था, मैं तो यहीं था।' ये बात सुनते ही वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। फिल्म एक्टर ने बेहद ही उम्मीद के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज की थी। फिल्म को लेकर वो जमकर प्रमोशन करते हुए भी दिखाई दिए। उन्हें इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतनी फ्लॉप रहेगी।
🔥🔥
— Telugu FilmNagar (@telugufilmnagar) November 6, 2022
Rowdy #VijayDeverakonda talks about his comeback!! 💥💥@thedeverakonda #Kushi #TeluguFilmNagar pic.twitter.com/nILSTz7v5F
इस प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए एक्टर विजय देवरकोंडा ने कहा, 'मैं जहां भी जाता हूं, प्रशंसक कहते रहते हैं, अन्ना, आपको वापसी करनी होगी। मैं तुमसे कहना चाहता था, मैं कहीं गया ही नहीं। इस इवेंट से जुड़ा वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वैसे ही जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- वह चाहता है कि उसे भी जीवन में विजय जैसा ही आत्मविश्वास मिलें। इस फिल्म में एक्टर के साथ अनन्या पांडे दिखाई दी थीं।