जब सेल्फी लेने के लिए अक्षय कुमार के फैन ने नोच लिए थे बाल, गुस्से में हुआ था एक्टर का ये हाल
एक्टर अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में तस्वीर लेने के लिए एक शख्स ने एक्टर के साथ ऐसा किया जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने भी नहीं की होगी।
Updated : March 12, 2022 05:30 PM ISTएक्टर अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में तस्वीर लेने के लिए एक शख्स ने एक्टर के साथ ऐसा किया जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने भी नहीं की होगी।
![जब सेल्फी लेने के लिए अक्षय कुमार के फैन ने नोच लिए थे बाल, गुस्से में हुआ था एक्टर का ये हाल](https://imagesv2.desimartini.com/images/202203/akshay-kumar-1647086414.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त अपनी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। सिर्फ इस फिल्म की वजह से नहीं बल्कि एक्टर अपने वायरल हुए कई वीडियोज की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फैन ने अक्षय कुमार के साथ फोटो लेने के लिए सारी हदें पार कर दी। दरअसल एक इवेंट में पहुंचे अक्षय कुमार के साथ फैन ने भीड़ के बीचों बीच सेल्फी लेने की कोशिश की थी और तभी कुछ ऐसा हुआ कि अक्षय कुमार का गुस्सा फूट गया।
वायरल हुए वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है कि अक्षय के फैन ने उनके सा सेल्फी लेने के लिए उनके सिर को अपनी तरफ घुमाने की कोशिश की थी। वीडियो को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि माने इस शख्स ने अक्षय कुमार के बाल नोच हो। एक्टर अक्षय कुमार के पास इस वक्त कई सारे फिल्में पाइप लाइन में मौजूद हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जल्दी बच्चन पांडे फैंस के बीच रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में एक्टर एक खूंखार गैंगस्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और अरशद वारसी अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एक्टर बड़े मियां छोटे मियां, राम सेतु, रक्षाबंधन, ओह माय गॉड 2 और सेल्फी जैसी बड़ी फिल्में मौजूद हैं।
बच्चन पांडे की सवारी की यात्रा को दिखाई अक्षय कुमार ने हरी झंडी
वहीं, अक्षय कुमार ने फिल्म बच्चन पांडे के संदर्भ में मुंबई से दिल्ली तक बच्चन पांडे की सवारी की यात्रा को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रक फिल्म का प्रचार करने वाले कई शहरों में जाएगा। दरअसल शनिवार की सुबह अक्षय कुमार पूरे बच्चन पांडे अंदाज में बाहर निकले और ट्रक की यात्रा को हरी झंडी दिखाने लगे। इससे जुड़ी सामने आई तस्वीरों में अक्षय लाल रंग की शर्ट के साथ ब्लू जींस और ब्राउन शूज पहने हुए दिखें। उन्होंने अपनी शर्ट के ऊपर एक बेज रंग की जैकेट पहनी हुई थी और अपने लुक को पूरा करने के लिए एक कूल जोड़ी एविएटर्स कैरी किया हुआ था। बच्चन पांडे एक्टर ने 12 से 15 मार्च के बीच गुजरात, जयपुर, गुरुग्राम - फिल्म सिटी, दरगाह बाजार और सोहना रोड जैसे शहरों में जाने वाले ट्रक की यात्रा को हरी झंडी दिखाई है।