जब जया बच्चन पर बुरी तरह से चिल्लाये थे अमिताभ बच्चन, एक छोटी सी बात ने बिगाड़ दिया था रिश्ता
उनकी शानदार अदाकारी के साथ उनके इसी व्यवहार के लिए जाना और पसंद किया जाता रहा है। लेकिन उनके गुस्सैल रवैये के बारे में कम हो लोग जानते हैं। ऐसा कम ही लिखा और पढ़ा गया है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन पर सबके सामने भड़क पड़े थे।
Updated : September 29, 2022 06:59 PM ISTउनकी शानदार अदाकारी के साथ उनके इसी व्यवहार के लिए जाना और पसंद किया जाता रहा है। लेकिन उनके गुस्सैल रवैये के बारे में कम हो लोग जानते हैं। ऐसा कम ही लिखा और पढ़ा गया है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन पर सबके सामने भड़क पड़े थे।
अमिताभ बच्चन अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। अपन सधी बातों से दूसरों का मन जीत लेते हैं। शायद इसलिए उन्हें उनकी शानदार अदाकारी के साथ उनके इसी व्यवहार के लिए जाना और पसंद किया जाता रहा है। लेकिन उनके गुस्सैल रवैये के बारे में कम हो लोग जानते हैं। ऐसा कम ही लिखा और पढ़ा गया है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन पर सबके सामने भड़क पड़े थे।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी को फैंस पसंद करते हैं और आदर्श मानते आये हैं। साथ ही ये भी खबरें छपती रही हैं कि जया बच्चन गुस्सैल हैं और परिवार को नियम कानूनों के नियंत्रण में रखती हैं। लेकिन एक ऐसा भी किस्सा है जब पब्लिक में अमिताभ का गुस्सा देख कर जया रो पड़ी थीं और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। ये किस्सा जर्नलिस्ट करण थापर ने बुक 'डेविल्स एडवोकेट- द इनसाइड स्टोरी' में बताया है। जर्नलिस्ट ने अपनी किताब में सालों पुराने इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि वो एक बार उस समय के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के घर उनका इंटरव्यू करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने परवीन बाबी, रेखा संग उनके अफेयर के बारे में सवाल पूछा जिसके जवाब में बिग बी ने अपने किसी भी अफेयर से इनकार किया। आगे जया बच्चन से सवाल किया गया कि वह अपने पति पर विश्वास करती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा-‘मैं हमेशा अपने पति पर विश्वास करती हूं।‘
इस इंटरव्यू से पहले तक दोनों कपल सवालों में एक दूसरे का साथ दे रहे थे। लेकिन जैसे रेखा से अफेयर के सवाल पर दोनों का मूड बदल गया था। आगे अमिताभ बच्चन ने जर्नलिस्ट करण थापर को लंच साथ करने को कहा। यहां जया बच्चन चावल परोस रही थीं। लेकिन अचानक अमिताभ पत्नी जया पर बुरी तरह चिल्ला उठे। इतना गुस्सा उन्हें शायद ही कभी देखा गया हो। एक्टर ने कहा- 'तुम्हें पता है कि मैं कभी चावल नहीं खाता। तुम मुझे ये क्यों ऑफर कर रही हो, जो मैंने कभी नहीं खाया।' फिर जया ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि रोटियां बन रही थीं, इसलिए उन्होंने चावल ऑफर किया, लेकिन अमिताभ का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने कहा, 'मुझे चावल नहीं चाहिए! मैं कभी चावल नहीं खाता और तुम ये जानती हो। मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं कि रोटियां नहीं बनीं, लेकिन इसके बजाय मुझे चावल देना बंद करो। मैंने कहा कि मुझे चावल नहीं चाहिए और मैं रोटियां का इंतजार करने में खुश हूं। तुम्हें समझ नहीं आता? आखिर क्या मैटर है? जो मैं कह रहा हूं, वो तुम क्यों नहीं सुनती।’ बस बात इतनी थी और जया बच्चन कमरे में चली गई। लेकिन कोई नहीं जनता अमिताभ को उस दिन इंटरव्यू के बाद इतना गुस्सा क्यों आया था।