बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं रानी मुखर्जी? जानिए किसकी वजह से अभिषेक बच्चन नहीं कर पाए शादी
रानी मुखर्जी अभिषेक बच्चन से करने वाली थीं शादी, लेकिन फिर इस बड़ी वजह से नहीं हो पाया रिश्ता
Updated : March 22, 2024 04:05 PM ISTरानी मुखर्जी अभिषेक बच्चन से करने वाली थीं शादी, लेकिन फिर इस बड़ी वजह से नहीं हो पाया रिश्ता
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। आज भी उनकी किसी ना किसी वजह से चर्चा होती ही रहती है। उनकी मर्दानी फिल्म की फ्रेंचाइजी काफी चर्चा में रहती है। आज एक्ट्रेस 21 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए इनके जन्मदिन के मौके पर आज इनसे जुड़ी एक ट्रिविया बताते हैं। ये रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की शादी के बारे मे है।
रानी मुखर्जी का नाम अभिषेक बच्चन से भी जुड़ा था। दोनों ने साथ में 'बंटी और बबली', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्में की हैं। लेकिन दोनों की बात फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' से बिगड़ गई थी। इसकी वजह जया बच्चन थीं। जया बच्चन भी इस फिल्म में अहम रोल में थीं। जहां अभिषेक और रानी के रिलेशन की बातें आ रही थीं, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लागा चुनरी में दाग' के सेट पर रानी मुखर्जी और जया बच्चन के बीच झगड़ा हो गया था।
कहा जाता है कि इस फिल्म से पहले जया ने अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के रिश्ते को मंजूर कर लिया था। जब रानी मुखर्जी का परिवार शादी की बात करने के लिए बच्चन के घर गया तो जया बच्चन ने बहुत सी ऐसी बातें कहीं जो रानी और उनके परिवार को अस्वीकार्य थीं। उन्हें वो बातें बहुत बुरी लगी थीं।
हालांकि लोगों को लगा था कि अभिषेक और रानी के बीच रिश्ते ठीक रहेंगे क्योंकि उन दोनों के बीच चीजें ठीक थीं। लेकिन अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी में रानी मुखर्जी को नहीं बुलाया था। रानी मुखर्जी से इस बारे में पूछा भी गया था, तब रानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ''उस पर तो अभिषेक ही रोशनी डाल सकते हैं। सच तो ये है कि अगर कोई इंसान आपको अपनी शादी में इनवाइट नहीं करना चाहता है, तो आपको एहसास होता है कि आप उस इंसान के साथ कहां खड़े हैं। आप भ्रमित हो सकते हैं और सोचते हैं कि आप दोस्त हैं लेकिन शायद दोस्ती केवल सेट पर को-एक्टर होने तक ही सीमित थी।"
उन्होंने आगे कहा था, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह बहुत स्पष्ट और साफ हो गया कि हम केवल को-एक्टर थे, दोस्त नहीं। इसके अलावा किसी को शादी में इनवाइट करना एक व्यक्तिगत पसंद है। कल जब मैं शादी करने का फैसला करूंगी, तो मैं मुट्ठी भर लोगों को चुनूंगी। बहुत कुछ बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है। बेचारे की शादी को कई साल हो गए हैं, हम सभी को आगे बढ़ जाना चाहिए। मेरे पास हमेशा उनके साथ काम करने की अच्छी यादें रहेंगी।"
अभिषेक बच्चन से भी जब पूछा गया था कि क्या वो आगे रानी के साथ काम करना चाहेंगे। तो उन्होंने कहा था कि अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो वो काम करेंगे।