2023 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुईं ये 5 फिल्में, एक ने तो कमा डाले 300 करोड़
50 करोड़ रुपये से कम में बनी हैं साल 2023 में रिलीज हुई ये जबरदस्त फिल्में, मुनाफा सुनकर रह जाएंगे दंग
Updated : December 13, 2023 01:02 PM IST50 करोड़ रुपये से कम में बनी हैं साल 2023 में रिलीज हुई ये जबरदस्त फिल्में, मुनाफा सुनकर रह जाएंगे दंग
साल 2023 अब खत्म होने को है। इस साल हमें पठान, जवान और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में और बड़े बजट की फिल्में देखने को मिलीं जिन्होंने काफी धमाल मचाया। लेकिन आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में भी बता देते हैं जो बजट में तो कम थीं लेकिन वो जहां भी रिलीज हुईं, फिर चाहे थिएटर हो या ओटीटी, दोनों ही जगहों पर इन फिल्मों ने तारीफें पाई हैं। इन फिल्मों का बजट 50 करोड़ भी नहीं था। फिर भी इनमें से कुछ फिल्मों ने थिएटर पर जमकर मुनाफा भी कमा डाला।
द केरल स्टोरी
5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अदा शर्मा स्टारर फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। द केरल स्टोरी का बजट करीब 20 करोड़ रुपये था लेकिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली थी।
जरा हटके जरा बचके
विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म ने 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने करीब 116 करोड़ रुपये कमा डाले थे।
ड्रीम गर्ल 2
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 24 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में आई। फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर डाली थी।
फुकरे 3
फुकरे 3 करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म ने धमाकेदार कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
12वीं फेल
विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म 12वीं फेल को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म महज 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर डाली थी। फिल्म 27 अक्तूबर, 2023 को रिलीज हुई थी।