Bastar Song Vande Veeram: गाने में मौतों पर रोना रोक कर खड़ी रहीं अदा शर्मा, काले चश्मे में भी छलक गया दर्द
अदा शर्मा को इस अवतार में देख कर आपको दीपिका-आलिया भी फीकी लगने लगेंगी
Updated : March 11, 2024 07:11 PM ISTअदा शर्मा को इस अवतार में देख कर आपको दीपिका-आलिया भी फीकी लगने लगेंगी
द केरला स्टोरी के बाद अदा शर्मा एक और शानदार फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी ले आई हैं। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था अब पहला गाना वंदे वीरम देखा जा सकता है। ये गाना देखने में उतना ही दुखद है जितना पाकिस्तान अटैक के बाद पुलवामा की स्थिति की थी। गाना धीमे-धीमे मौत का दर्द समेटे आगे बढ़ता है। फौजी की वर्दी में मौतों के साथ खड़ी अदा शर्मा यानी आईपीएस ऑफिसर काले चश्मे और चेहरे पर बिना किसी भाव के भी अपना दर्द नहीं छुपा सकी।
अरिजीत सिंह के रोमांटिक गानों की दुनिया में ये दुखद गाना आपको गम, दुखों से भर देता है। अमरनाथ झा के लिखे शब्दों और जावेद अली की आवाज आपका गला भारी कर देती है। इस खूबसूरत गाने को बिशाख ज्योति ने अपनी सोच के म्यूजिक से सजाया है जो फिल्म के माहौल और सीन पर सटीक बैठता है। मेकर्स ने आज ये गाना रिलीज़ करते समय पुलिस और सेना के जवानों को समर्पित किया है।
बस्तर: द नक्सल स्टोरी एक ऐसी फिल्म है जो छत्तीसगढ़ के बस्तर में मारे गए लोगों की कहानी बयान करती है। इस फिल्म में अदा शर्मा लीडिंग लेडी के किरदार में हैं जो एक आईपीएस ऑफिसर के किरदार में नक्सलवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती दिखेंगी। ट्रेलर में एक्ट्रेस वामपंथियों को भी आड़े हाथों लेती दिख रही हैं। उम्मीद है फिल्म को लेकर कोई विवाद न हो और मेकर्स जो संदेश देश तक पहुंचाना चाहते हैं, बस्तर में मारे गये लोगों की असलियत दिखाना चाहते हैं वो बिना किसी रुकावट के लोगों तक पहुंच जाये।
ये फिल्म विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है। द केरला स्टोरी बनाने वाले सुदीप्तो सेन ने ही बस्तरः द नक्सल स्टोरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 15 मार्च को थिएटर में रिलीज़ के लिए तैयार है।