Adipurush: दिन निकलते ही ढोल नगाड़ों के साथ भगवान श्रीराम के दर्शन करने निकले प्रभास के फैंस, ट्विटर पर आया भूचाल
आज साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को रिलीज कर दिया गया है। लोगों के बीच प्रभास की फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTआज साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को रिलीज कर दिया गया है। लोगों के बीच प्रभास की फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर से बॉक्स आफिस पर राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म 'आदिपुरुष' फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही है। आज सुबह प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज कर दी गई है। फिल्म 'आदिपुरुष' के रिलीज होते ही फैंस के बीच गजब का जोश देखने को मिल रहा है। दिन निकलते ही लोग ढोल नगाड़े लेकर सिनेमाघरों के बाहर हंगामा मचाने पहुंच गए। लोगों ने पहले तो राम बने प्रभास की तस्वीर को फूलों से लाद दिया। जिसके बाद लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाकर सिमेनाघरों में प्रवेश किया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि लोग फिल्म 'आदिपुरुष' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सुबह 4 बजे ही सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए। कुल मिलाकर देखा जाए तो फैंस के बीच फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग अपने घरों से भगवान हनुमान की मूर्तियां लेकर सिनेमाघरों में जा रहे हैं। लोग थिएटर के बाहर भगवा झंडे लेकर नाचते दिखे।
अब ये सबको पता है कि हर थिएटर में भगवान हनुमान के नाम की एक सीट खाली रखी गई है। लोग इन खाली सीटों पर हनुमान भगवान को बैठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म 'आदिपुरुष' की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 'आदिपुरुष' की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, फिल्म 'आदिपुरुष' की कहानी जबरदस्त है। प्रभास ने एक बार फिर से शानदार कमबैक किया है।
Jai sree ram#Prabhas𓃵 #Adipurush #blockbasteradipurush pic.twitter.com/RbpVLZ1WbT
— darling reddy (@DarlingTharun17) June 16, 2023
Blockbuster Talk for #Adipurush from Early Morning Shows & Overseas Premieres 😭🔥 #Prabhas pic.twitter.com/gVrIBliVWW
— {{INDIAN MEGASTAR PRABHAS }}FC🏹 (@PrabhasTrends43) June 16, 2023
And the celebrations begins here at Bramaramba Theatre at Kukatpally 💥😎🔥🥵🥵🥵🥵 KPHB #AdipurushCelebrations #Prabhas #Adipurush pic.twitter.com/imrcvf9Ac3
— PRABHAS Fans Celebrations (@PrabhasEuphoria) June 15, 2023
#Adipurush will be an All Time Blockbuster.
— ATHARV (@ARYANJA51600979) June 16, 2023
#Adipurush story a perfect comback for Prabhas 🔥🔥🔥🔥#Vaathi@dhanushkraja #CaptainMiller
— 🔥★வடசென்னை★🔥 (@asuran_vicky) June 16, 2023
#JaiShriRam #Prabhas #Adipurush #AdipurushWithFamily #AdipurushBookings #AdipurushonJune16th
— Jaspreet Kaur (@jaspreetk23) June 16, 2023
🩷🏹😃 https://t.co/ZHtpOOvSWj
Rebels madness at 2am 🔥🔥🔥🔥🥵🥵🥵🥵🥵🥵 at Bramaramba Theatre Kukatpally,Hyderabad 🔥🔥🔥#Adipurushcelebrations #Adipurush#Prabhas pic.twitter.com/Y1c3xeNNk7
— PRABHAS Fans Celebrations (@PrabhasEuphoria) June 15, 2023
एक दूसरे यूजर ने लिखा, फिल्म 'आदिपुरुष' का फर्स्ट हाफ किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं है। फिल्म 'आदिपुरुष' को देखने का मजा ही अलग है। इतना ही नहीं लोगों ने तो फिल्म 'आदिपुरुष' को देखते ही प्रभास की तुलना भगवान राम से करनी शुरू कर दी है। फैंस के जोश ने साबित कर दिया है कि इस बार सिल्वर स्क्रीन पर राम का जादू चलने वाला है।