केजीएफ 2 के बाद इस साउथ एक्टर की फिल्म में विलेन बनेंगे संजय दत्त, ले रहे हैं 10 करोड़ रु की फीस?
संजय दत्त की विलेन वाली छवि को लोग फिल्मों में खूब पसंद कर रहे हैं। इसलिए मेकर्स भी उन्हें ऐसे ही रोल दे रहे हैं। अब संजय को एक और साउथ के मेकर ने अपनी फिल्म में विलेन के तौर पर कास्ट किया है।
Updated : September 12, 2022 06:37 PM ISTसंजय दत्त की विलेन वाली छवि को लोग फिल्मों में खूब पसंद कर रहे हैं। इसलिए मेकर्स भी उन्हें ऐसे ही रोल दे रहे हैं। अब संजय को एक और साउथ के मेकर ने अपनी फिल्म में विलेन के तौर पर कास्ट किया है।
संजय दत्त दिन बा दिन विलेन बनकर और ज्यादा पॉपुलर होते जा रहे हैं। पिछले काफी समय से उन्होंने कई फिल्मों में सिर्फ विलेन का ही रोल किया है और आगे भी उनके पास जो फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं, उसमें वो विलेन की भूमिका निभाएंगे। पिछली बार एक्टर फिल्म शमशेरा में शुद्ध सिंह के रूप में नजर आए थे। फिल्म भले ही फ्लॉप गई हो लेकिन उनके कैरेक्टर ने दिल जीत लिया था। इसी तरह केजीएफ 2 में भी वो अधीरा बनकर छा गए थे। हर फिल्म में उनका लुक भी शानदार और अलग होता है।
केजीएफ 2 के बाद एक्टर ने एक और साउथ की फिल्म साइन की है। ये फिल्म थालापति विजय की होगी जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर थालापति इसमें एक गैंगस्टर के रोल में होंगे। इस फिल्म के लिए डायरेक्टर लोकेश ने ही संजय दत्त को अप्रोच किया था। संजय दत्त को भी रोल पसंद आया और उन्होंने इसे हां कह दिया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''स्क्रिप्ट की डिमांड थी कि एक मल्टीपल पावरफुल विलेन हो और इस बिना टाइटल वाली फिल्म में संजय दत्त से बेहतर बैडी कौन हो सकता था। लोकेश पिछले कुछ दिनों से संजय से बातचीत कर रहे थे और आखिरकार चीजें ठीक से हो गईं। एक्टर को अच्छा खासा 10 करोड़ रुपये का अमाउंट दिया जाएगा।'' रिपोर्ट के मुताबिक ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी। इस फिल्म के जरिए थालापति हिंदी बेल्ट में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर या नवंबर में शुरू हो सकती है। फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज भी नजर आएंगे। उनको भी एक विलेन के तौर पर ही दिखाया जाएगा। थालापति स्टारर ये फिल्म अगले साल नवंबर में 2023 को रिलीज होगी।
वहीं संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास अभी घुड़चढ़ी नाम की फिल्म है। इसके अलावा उनकी फिल्म मुन्ना भाई 3 को लेकर सस्पेंस बना रहता है।