अजय देवगन बेटी नीसा के साथ एयरपोर्ट पर आये नज़र, बॉडीगार्ड की तरह करते दिखे सुरक्षा
सिंघम की चाल में बेटी नीसा की सुरक्षा करते दिखे अजय देवगन
Updated : October 20, 2023 05:26 PM ISTसिंघम की चाल में बेटी नीसा की सुरक्षा करते दिखे अजय देवगन
आज काजोल अपना 49 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर नीसा अपने पिता के साथ वापस मुंबई लौटी हैं। एयरपपोर्ट से एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अजय देवगन को बेटी नीसा के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा जा सकता है। इस मौके पर नीसा ने वाइट टॉप के साथ बेज कलर का पैंट कैरी किया है। दूसरी तरफ अजय देवगन डार्क ग्रीन कलर के ट्रैक सूट में नज़र आ रहे हैं। एक्टर ने अपने इस लुक को एक चश्मे से कवर किया हुआ है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय एक जिम्मेदार पिता की तरह बेटी को साथ लिए चल रहे हैं। आगे एक्टर बेटी को गाड़ी में बैठा कर चल दिए।
अजय अपनी बेटी नीसा के बेहद करीब हैं। इसका खुलासा काजोल ने अपने इंटरव्यूज में किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे अजय बेटी के रूटीन, पार्टी टाइमिंग पर नज़र रखते हैं। नीसा अपने पिता के साथ ज्यादा मजबूत रिश्ता शेयर करती हैं। इसलिए आलावा जब नीसा सिंगापुर में रह रही थी तो काजोल कई महीनों के लिए बेटे युग से दूर बेटी के साथ सिंगापुर में रह रही थीं। कोरोना टाइम दोनों पेरेंट्स अपने बच्चों की ख़ुशी और उनकी सुरक्षा के लिए एक दूसरे अलग दूसरे देशों में रहे थे। हालांकि, अब नीसा इंडिया में अपने पेरेंट्स के साथ ही हैं।
नीसा फिल्मों में कब आ रही हैं ये कोई नहीं जानता लेकिन उनकी पार्टी पिक्चर्स खबरों में बनी रहती हैं। कुछ महीनों पहले नीसा एक पार्टी से नशे की हालत में बाहर निकली थीं जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था।