Jolly LLB 3 में एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वापसी, ये है लेटेस्ट अपडेट
अक्षय कुमार और अरशद वारसी जोली एलएलबी 3 में साथ आएंगे नजर, सामने आईं ये डिटेल्स
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTअक्षय कुमार और अरशद वारसी जोली एलएलबी 3 में साथ आएंगे नजर, सामने आईं ये डिटेल्स
जोली एलएलबी एक ऐसी फिल्म है जिसने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था और फिल्म में इमोशन्स भी भरपूर थी। पहली जोली एलएलबी में अरशद वारसी नजर आए थे और दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने अपनी छाप छोड़ी थी। अब फिल्म के तीसरे पार्ट की भी अपडेट्स सामने आ रही हैं। हाल ही में अरशद वारसी ने अपनी फिल्म के तीसरे पार्ट को खुद कंफर्म किया है।
अरशद ने कहा कि मुन्नाभाई एमबीबीएस 3 नहीं आ रही है लेकिन जोली एलएलबी का तीसरा पार्ट जरूर आएगा। जबकि वो, संजय दत्त और राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा चाहते हैं कि मुन्नाभाई एमबीबीएस 3 आए।
अब बात करें अरशद और अक्षय की जोली एलएलबी 3 की तो इस फिल्म में दोनों के बीच फेस ऑफ देखने को मिलेगा। कोर्ट कचहरी वाली फिल्म में पहले ही तरह प्यार और इमोशन्स के साथ ढेर सारा ड्रामा भी देखने को मिलेगा। अरशद ने बताया कि उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू हो सकती है।
अरशद ने एक उम्मीद ये भी जताई है कि किसी दिन रोहित शेट्टी उन्हें कॉल करेंगे और कहेंगे कि वो गोवा में गोलमाल 5 की शूटिंग करने के लिए चले आएं। हालांकि सबको पता है कि अभी रोहित शेट्टी अपनी वेब सीरीज और बाकी फिल्मों में काफी बिजी हैं और अब तो खतरों के खिलाड़ी 13 भी शूट कर रहे हैं।
फिलहाल अरशद अपनी वेब सीरीज असुर 2 को लेकर सुर्खियो मे हैं। इस वेब सीरीज को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। इससे पहले असुर ने भी अपनी छाप छोड़ी थी और इसलिए मेकर्स दूसरा पार्ट लेकर आए।
वहीं बात करें अक्षय कुमार की तो वो इन दिनों अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार कैप्सूल गिल, ओहएमजी 2, सी शंकर बायोपिक और हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे।