Jolly LLB 3 पर इस दिन से काम शुरू करेंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी, जानें कब होगी रिलीज?
Jolly LLB 3 से आए बड़े अपडेट्स, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने फिल्म की शूटिंग के लिए कस ली है कमर
Updated : February 29, 2024 08:50 AM ISTJolly LLB 3 से आए बड़े अपडेट्स, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने फिल्म की शूटिंग के लिए कस ली है कमर
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर मूवी जॉली एलएलबी 3 को लेकर ऑडियंस एक्साइटेड है। इससे पहले दोनों ही एक्टर अपनी अलग अलग जॉली एलएलबी फिल्म में नजर आ चुके हैं। लेकिन दोनों का एक साथ आना तीसरे पार्ट को और भी मजेदार बनाने वाला है। फिल्म से अब कुछ अपडेट्स सामने आए हैं। पहले ही कहा जा रहा था कि फिल्म
पर काम साल 2024 की गर्मियों में शुरू होगा। अब चीजें और क्लियर होते हुए पता चला है कि इसकी शूटिंग इस साल मई में शुरू होगी। इससे पहले अक्षय कुमार वेलकम 3 का काम पूरा कर रहे हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने कहा, ''अक्षय और अरशद दोनों ने मई से जॉली एलएलबी 3 के लिए अपनी तारीखें दे दी हैं और इस जर्नी को एक साथ शुरू करने के लिए एक्साइटेड हैं।''
सोर्स ने आगे बताया, ''जबकि वेलकम टू द जंगल का शेड्यूल पूरा हो चुका है, टीम 9 मार्च से दूसरे शेड्यूल के लिए फिर से एकजुट होगी। मुंबई में एक बड़ा सेट लगाया जा रहा है, जहां वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम एक साथ आएगी। यह 45 दिनों का एक शेड्यूल है, और अप्रैल के अंत तक, वेलकम 3 टीम लगभग 60 दिनों की शूटिंग पूरी कर लेगी।''
जॉली एलएलबी 3 की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मुंबई और राजस्थान में होगी। एक बार फिर इसमें इंडियन ज्युडिशरी सिस्टम की कहानी दिखाई जाएगी। इस बार दो जॉली अक्षय और अरशद के बीच की लड़ाई दिखाई जाएगी। जिसमें जज के रूप में सौरभ शुक्ला हैं। फिल्म में एक बार फिर एक नया केस होगा जिसमें गंभीर मुद्दे के साथ कॉमेडी का तड़का भी होगा। मेकर्स जॉली एलएलबी 3 को 2025 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
अक्षय कुमार वेलकम टू जंगल और जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग के बाद प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग में जुट जाएंगे।