Mast Malang Jhoom Song: बड़े मियां छोटे मियां अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ ने किया धीमे म्यूजिक पर मस्त डांस, सोनाक्षी ने लगाया तड़का
बड़े मियां छोटे मियां अक्षय और टाइगर ने स्लो म्यूजिक पर किया जबरदस्त डांस, पार्टी की जान बनेगा ये गाना
Updated : February 28, 2024 02:26 PM ISTबड़े मियां छोटे मियां अक्षय और टाइगर ने स्लो म्यूजिक पर किया जबरदस्त डांस, पार्टी की जान बनेगा ये गाना
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ थिएटर में दास्तक देने के लिए तैयार है। लेकिन इस बड़े धमाके से पहले मेकर्स ने फिल्म का नया गाना रिलीज़ कर फैंस को खुश कर दिया है। गाने के बोल हैं ‘मस्त मलंग झूम’ है। ये गाने में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की जबरदस्त केमिस्ट्री के अलावा जो खास है वो है सोनाक्षी सिन्हा की झलक। हालांकि, इस गाने की एनर्जी आपको थोड़ी कम लग सकती है।
गाने में अक्षय और टाइगर कुछ ऐसे झूमते दिख रहे हैं जैसे RRR के गाने नाचों में जूनियर एनटीआर और रामचरण थे। कुछ डांस स्टेप भी आपको वैसे ही लग सकते हैं। लेकिन दोनों गानों की आपस में तुलना करना कल्पना से भी बाहर है।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर फिल्माए मस्त मलंग झूम गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है। ऐसा लग रहा है इस फिल्म से शुरू हुआ बड़े मियां छोटे मियां की दोस्ती का सफ़र आगे लम्बा चलने वाला है। दोनों सूट बूट में एक दूसरे को अपने शानदार डांस स्टेप दिखा और सिखा रहे हैं। इसी बीच पीली साड़ी पहने एंट्री होती है सोनाक्षी सिन्हा की। बस गाने में एनर्जी की कमी महसूस होगी। बाकी सब तो बढ़िया है।
बता दें, बड़े मियां छोटे मियां का नाम सुनते ही गोविंदा और अमिताभ बच्चन की याद आ जाती है। हालांकि, अक्षय और टाइगर भी मॉडर्न ज़माने की बड़ी मियां छोटे मियां ले कर आये हैं जिसकी पहली झलक से तो लग रहा है दोनों मिल कर देश के दुश्मनों से बदला लेंगे। फिल्म में जब दो बड़े एक्शन स्टार हो तो जबरदस्त एक्शन देखने को मिलना मज़ेदार बात है। फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है जो पहले सलमान खान की टाइगर बना चुके हैं। प्रोड्यूसर्स हैं वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपिका देशमुख, अली अब्बास ज़फर, हिमांशु किशन मेहरा। इस फिल्म में अक्षय, टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, रोनित बोस रॉय। ये फिल्म इस ईद यानी 9 अप्रैल को थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है।