बेस्ट फ्रेंड कैटरीना की शादी में पहुंची आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, सारा अली खान भी बने मेहमान
वैसे सिर्फ आलिया भट्ट नहीं, अक्षय कुमार और सारा अली खान को भी प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया है। ये सभी साल की सबसे ग्रैंड शादी में शामिल होने जा रहे हैं।
Updated : December 09, 2021 05:38 PM ISTवैसे सिर्फ आलिया भट्ट नहीं, अक्षय कुमार और सारा अली खान को भी प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया है। ये सभी साल की सबसे ग्रैंड शादी में शामिल होने जा रहे हैं।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इस समय राजस्थान में परिवार और कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में शादी कर रहे हैं। अब इस शादी में शामिल होने एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट भी वेन्यू पहुंच रही हैं। हाल में आलिया को प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट कोय गया है। बताया जा रहा है आलिया अपनी जिम पार्टनर कैटरीना और फिल्म राजी के को-स्टार विक्की कौशल की शादी में शामिल होने निकल गई हैं।
वैसे सिर्फ आलिया भट्ट नहीं, अक्षय कुमार और सारा अली खान को भी प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया है। ये सभी साल की सबसे ग्रैंड शादी में शामिल होने जा रहे हैं।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास सिक्स सेंसेस रिसोर्ट में अपनी शादी की सभी रस्में जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल है, यहीं पूरी की है। इस शादी में नेहा धूपिया, अंगद बेदी, डायरेक्टर कबीर खान और उनका परिवार, सिंगर गुरदास मान, सिंगर कनिका ढिल्लन और अब आलिया भट्ट, अक्षय कुमार और सारा अली खान जैसे सेलेब्स भी शामिल हो गए हैं। इस ग्रैंड शादी में मेहमानों का खास ख्याल रखा जा रहा है।
शादी में मेहमानों के लिए खास तरह के पकवान बनवाये गए हैं। क्योंकि विक्की पंजाबी हैं तो शादी में पंजाबी खाने पर खास ध्यान दिया गया है। ये शादी आज संपन्न हो जाएगी। इसके बाद एक पार्टी होने की भी खबर है। फिलहाल तो फैंस को शादी की तस्वीरों का इंतज़ार कर रहे हैं।