Pushpa 2 The Rule:अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अजय देवगन की सिंघम 3 से टक्कर
2024 की सबसे बड़ी रिलीज़ ....लंबा करना होगा इंतजार
Updated : October 20, 2023 05:27 PM IST2024 की सबसे बड़ी रिलीज़ ....लंबा करना होगा इंतजार
सिनेमा लवर्स अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए एक ऑफिशियल पोस्टर जारी किया है जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे मैथरी मूवी मेकर्स ने एक्स पर यह खुलासा किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि 'इस तारीख को याद रखें। 'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी। पुष्पा राज बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए लौट आया है।' नए पोस्टर में अल्लू अर्जुन नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उनके हाथ अंगूठियों और ब्रेसलेट से सजे नजर आ रहे हैं। भारत में साल 2021 में 'पुष्पा 1: द राइज़' फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई, जिसने अल्लू अर्जुन को नया पैन इंडिया स्टार बना दिया। अल्लू अर्जुन ने हाल ही में 69वें नेशनल अवॉर्ड में पुष्पा के किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है।
Mark the Date ❤️🔥❤️🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) September 11, 2023
15th AUG 2024 - #Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide 🔥🔥
PUSHPA RAJ IS COMING BACK TO CONQUER THE BOX OFFICE 💥💥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @TSeries pic.twitter.com/LWbMbk3K5c
कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने पार्ट 1 के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (गाने) का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था, वह दोबारा इस फिल्म के पार्ट 2 लिए गाने कंपोज़ करेंगे। नई फिल्म से अर्जुन का पहला लुक इस साल की शुरुआत में उनके 41वें जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया था। सुकुमार राइटिंग्स के सहयोग से मैथरी मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर द्वारा निर्मित, फिल्म में श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना और भंवर सिंह शेखावत के किरदार में फासिल भी नजर आने वाले हैं।
एक्टर धनुंजय, राव रमेश, सुनील, अनसूया भारद्वाज और अजय घोष भी कास्ट की लिस्ट में शामिल हैं। बीते दिनों अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर 'पुष्पा पार्ट 2' के सेट की झलकियां दिखाई थी।