ट्विटर ने अमिताभ बच्चन को लगाया चूना, पहले पैसे भरवाए और अब फ्री में मिल रहा ब्लू टिक?
अमिताभ बच्चन को ब्लू टिक के मामले में ठगा हुआ महसूस, बताया अपना दर्द
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTअमिताभ बच्चन को ब्लू टिक के मामले में ठगा हुआ महसूस, बताया अपना दर्द
हाल ही में ट्विटर की पॉलिसी बदलने के बाद तमाम सेलेब्स के ब्लू टिक गायब हो गए थे। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन भी थे। अब किसी को अगर ब्लू टिक वापस चाहिए था तो उसे पैसे देने थे। अमिताभ बच्चन ने तो पैसे भी भर दिए थे लेकिन फिर भी उनका काम नहीं बना था। फिर एक्टर ने ट्वीट करके ट्विटर की क्लास लगा और उनके अंदर का इलाहाबादी जाग गया।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''T 4623 - ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??''
हालांकि अब हुआ ये कि ट्विटर ने फिर से अपनी पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। नई पॉलिसी के मुताबिक जिसके 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं यानी 10 लाख फॉलोअर्स हैं, उन्हें पैसे भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें खुद बा खुद ब्लू टिक मिल जाएगा। अब जबकि अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक के लिए पैसे भर दिए थे तो अब वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके तो 48 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
बिग बी ने ट्वीट कर कहा, ''T 4627 - अरे मारे गये गुलफाम , बिरज में मारे गये गुलफाम। ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर ✔️ अब कहत हो जेकर 1 m follower उनकर नील कमल free म हमार तो 48.4 m हैं , अब ?? खेल खतम, पैसा हजम ?!''
T 4627 - अरे मारे गये गुलफाम , बिरज में मारे गये गुलफाम 🎶
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 23, 2023
ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर ✔️ अब कहत हो जेकर 1 m follower उनकर नील कमल free म
हमार तो 48.4 m हैं , अब ??
खेल खतम, पैसा हजम ?!😳
फिलहाल एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने दोबारा नाग अश्विन की साइंस फिक्शन मूवी प्रोजेक्ट के की शूटिंग शुरू कर दी है। पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी को चोट लग गई थी। फिलहाल वो पूरी तरह से ठीक हैं। अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल मे हैं।