Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: QR कोड हैंड बैंड से मिली इन बड़े सेलेब्स को अंबानी की पार्टी में एंट्री? बिगड़ा करीना का लुक
बिना QR कोड हैंडबैंड वाले सेलेब्स को नहीं मिलेगी अंबानी परिवार के इवेंट में एंट्री? करीना से लेकर तैमूर के हाथ में दिखा बैंड
Updated : March 02, 2024 01:22 PM ISTबिना QR कोड हैंडबैंड वाले सेलेब्स को नहीं मिलेगी अंबानी परिवार के इवेंट में एंट्री? करीना से लेकर तैमूर के हाथ में दिखा बैंड
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग के फंक्शन में बॉलीवुड के हर बड़े सितारे को निमंत्रण भेजा गया था। सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह समेत आज कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी पहुंच गये हैं। इन सेलेब्रिटीज के लिए अंबानी परिवार में लक्ज़री होटल और टैंट हाउस में रुकने की व्यवस्था की है। इसके अलावा कई विदेशी सेलेब्स भी इस ग्रैंड फंक्शन का हिस्सा बने हैं। लेकिन क्या आज जानते हैं अंबानी परिवार में शामिल होने वाले इन सेलेब्रिटीज को एक QR कोड वाला हैंडबैंड दिया गया है। ये बैंड इन्हें हर वक्त अपने हाथ पर पहने रखना है जिससे इवेंट में उनकी मौजूदगी का ख्याल रखा जा सके।
अंबानी परिवार के फंक्शन में पहुंचे सभी सेलेब्रिटी के तीन दिन रुकने का ग्रैंड बंदोबस्त किया गया है। कईयों को होटल में ठहराया गया तो कुछ के लिए टैंट हाउस का बन्दोस्त किया गया था। ये कोई आम टैंट हाउस नहीं बल्कि अंदर से किसी महल जैसा था। शाम को परफॉरमेंस से पहले सभी सेलेब्रिटीज एक एक QR कोड वाला हैंडबैंड पहनाया गया। अगर आप कभी क्लब या इस तरह के इवेंट में पहुंचे हैं तो आप समझ पाएंगे इस हैंड बैंड का मतलब क्या है। आमतौर पर ये बैंड सेफ्टी, प्राइवेसी और एंट्री के लिए होता है। ताकी कोई भी बिन बुलाया मेहमान पार्टी की शोभा न बिगाड़ दे। लेकिन इस बैंड ने कईयों के लुक जरुर बिगाड़ दिए।
अब करीना कपूर और तैमूर के हाथ पर बंधा ये बैंड देख लीजिये। डिज़ाइनर साड़ी में नज़र आ रही करीना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन हाथ पर बंधे QR कोड वाले बैंड को एक्ट्रेस उतारना भूल गईं। इसके अलावा इस इवेंट में पहुंचे सभी सेलेब्स को ये बैंड दिया गया था। कुछ ने कपड़ों में छुपा लिया और कुछ ने तस्वीर के लिए उतार दिया।