Animal Advance Bookings : रिलीज़ के पहले ही 10 करोड़ के आंकड़े तक पहुंची रणबीर कपूर की फिल्म, टूटने वाला है ये बड़ा रिकॉर्ड
एक्टर रणवीर कपूर की यह धमाकेदार फिल्म सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। खबरों के मुताबिक एक्टर की फिल्म एनिमल एडवांस बुकिंग के मामले में 10 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच चुकी है।
Updated : November 28, 2023 02:26 PM ISTएक्टर रणवीर कपूर की यह धमाकेदार फिल्म सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। खबरों के मुताबिक एक्टर की फिल्म एनिमल एडवांस बुकिंग के मामले में 10 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच चुकी है।

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर से ही फैंस दंग रह गए हैं और बेसब्री से फिल्म के रिलीज़ होने यानी 1 दिसंबर का इंतज़ार कर रहे हैं। रणबीर की इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले से ही कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाना शुरू कर दिया है। यहीं खबरों के मुताबिक एक्टर की यह फिल्म अब तक 10 करोड़ के आंकड़े तक भी पहुंच चुकी है जो रणबीर कपूर और फिल्म के मेकर्स के लिए एनिमल की पहली सबसे बड़ी अचीवमेंट मानी जा रही है।
कर सकती है 10 करोड़ का आंकड़ा पार
मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की यह पहली ऐसी फिल्म है जिसके लिए फैंस लंबे समय से नज़रे जमाए बैठे हैं। एक्टर की फिल्म एनिमल ने अपने रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया की दुनिया में हंगामा मचा दिया है। इसका ट्रेलर देख हर कोई यह उम्मीद कर रहा है कि फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है। यहीं बात की जाए फिल्म की एडवांस बुकिंग की तो इस फिल्म ने बुकिंग के मामले में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। और खबरों के मुताबिक अभी तक एनिमल एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है और जल्द ही इस आंकड़े को भी पार कर एक नया रिकॉर्ड बना सकती है। यहीं आपको बताते चलें कि इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने यह खुलासा किया है कि एनिमल ने कुछ ही दिनों में 5 करोड़ की कमाई कर ली थी, उंहोने यह भी बताया कि इस फिल्म को केवल हिंदी में ही नहीं और भाषाओं में भी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।
एक्टर के लिए खास है यह फिल्म
बॉलीवुड में कदम जमा चुके रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में लीड रोल का किरदार निभाते नज़र आएंगे। लेकिन यहीं अगर बात की जाए एक्टर के लिए इस फिल्म की तो यह फिल्म रणबीर कपूर के लिए काफी खास होने वाली है क्योंकि यह उनके एक्टिंग करियर में उनकी सबसे ज्यादा अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। और उम्मीद यह भी की जा रही है कि यह फिल्म ओपनिंग में कई दिग्गज फिल्मों को भी पछाड़ सकती है।