अंकिता लोखंडे ने फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रोल के लिए खुद को बताया ज्यादा सुंदर, यूजर्स बोले 'खुद की तारीफ करना बंद करो'
अंकिता लोखंडे ने खुद को बताया सुंदर तो भड़क उठे सोशल मीडिया यूजर्स बोले 'शीशा देखो पहले'
Updated : March 11, 2024 04:41 PM ISTअंकिता लोखंडे ने खुद को बताया सुंदर तो भड़क उठे सोशल मीडिया यूजर्स बोले 'शीशा देखो पहले'
बिग बॉस 17 खत्म होते ही अंकिता लोखंडे अपनी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की तैयारी में लग गई हैं। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ डायरेक्शन का काम भी एक्टर रणदीप हुड्डा ने संभाला है। पिछले हफ्ते फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। आज मराठी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अंकिता अपने दिल की बात रखती नज़र आई। हालांकि, बिग बॉस 17 के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी फर्क पड़ा है। साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। अब एक बार फिर खुद की तारीफ करने के लिए अंकिता को मुंह की खानी पड़ी है।
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के मराठी ट्रेलर लॉन्च पर अंकिता ने बताया कि कैसे रणदीप ने उन्हें वीडी सावरकर की पत्नी यमुनाबाई सवार्कारका किरदार निभाने के लिए मना कर दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक्टर ने ये रोल करने के लिए मना कर दिया था। उनके मुताबिक मैं इस रोल के लिए बेहद सुंदर थी।
अब अंकिता के मुंह से खुद की तारीफ सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो के कमेंट पर लिखा ‘अंकिता कैसे अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हैं।’ एक और यूजर ने लिखा ‘अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना इसे कहते हैं। ’एक यूजर ने अंकिता को सेल्फ ओब्सेस्सेड बताया। वहीं एक और यूजर ने रणदीप हुड्डा को चश्मा पहन कर एक्ट्रेस को देखने को कहा। कुछ यूजर्स अंकिता की इंजेक्शन वाली ख़ूबसूरती पर भी बात कर रहे हैं।
बता दें, अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 का हिस्सा बनी थीं। शो की शुरुआत में उन्हें अच्छा रिस्पोंस मिल रहा था। लेकिन आखिरी के कुछ एपिसोड में अंकिता के असली बेहेवियर से शो देखने वाली ऑडियंस को हैरानी हुई। प्रेस कांफ्रेंस में मनारा को लेकर उनकी बातों की वजह से उन्हें चौथे पायदान पर ही शो से आउट होना पड़ा। विक्की जैन के साथ उनके रिश्ते में कई सवाल उठाए गये। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ गेम का हिस्सा बताया और अपने काम में बिजी होने की बात कही।