Auron Mein Kahan Dum Tha: रोमांटिक थ्रिलर है अजय-तबू की फिल्म, डायरेक्टर ने बताई रिलीज डेट
अजय देवगन और तबू की फिल्म औरों में कहां दम था की रिलीज डेट आई सामने, खुद डायेरक्टर ने किया खुलासा
Updated : February 27, 2024 01:57 PM ISTअजय देवगन और तबू की फिल्म औरों में कहां दम था की रिलीज डेट आई सामने, खुद डायेरक्टर ने किया खुलासा
अजय देवगन और तबू एक बार फिर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ टाइम में दोनों को भोला और दृश्यम जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर करते देखा गया है। अब एक बार से दोनों फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग तो पूरी हो चुकी है लेकिन इसका पोस्ट प्रोडक्शन जारी है।
फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है जो कि इससे पहले 'ए वेडनेसडे', 'स्पेशल 26', 'बेबी', और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्में बना चुके हैं और उन्होंने ओटीटी पर भी 'स्पेशल ओप्स' वेब सीरीज से अपनी छाप छोड़ी है।
अब नीरज पांडे ने अपनी अगली फिल्म 'औरों में कहां दम था' पर बात की है। साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। नीरज पांडे ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, ''औरों में कहां दम था एक म्यूजिक लव स्टोरी है और जून में रिलीज होगी। इस समय मैं बस इतना ही शेयर कर सकता हूं। रिलीज की तारीख का ऐलान करने के लिए हम जल्द ही एक टीजर और ट्रेलर लाएंगे।''
अजय देवगन और तबू की आने वाली फिल्में
अजय देवगन की बात करें तो एक्टर शैतान फिल्म में दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ विलेन के रोल में आर माधवन दिखाई देंगे। ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
जबकि तबू की बात करें तो एक्ट्रेस क्रू नाम की फिल्म में दिखाई देंगी। उनके अलावा इस फिल्म में करीना कपूर और कृति सेनन भी नजर आएंगी। ये फिल्म सिनेमाघरों में 29 मार्च को दस्तक देगी।
अजय देवगन और तबू वैसे भी इंडस्ट्री में बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं। हाल ही में तबू ने शैतान का ट्रेलर भी शेयर किया था। दोनों एक दूसरे को अकसर सपोर्ट करते नजर आते हैं। दोनों की कैमेस्ट्री भी लोगों को अच्छी लगती है।