पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का किरदार निभाएंगे आयुष्मान खुराना, ऐसे करेंगे अपने रोल के लिए तैयारी
सौरव गांगुली बनने के लिए आयुष्मान खुराना को मैदान पर बहाना होगा पसीना, जबरदस्त होगी ये बायोपिक
Updated : January 12, 2024 07:57 PM ISTसौरव गांगुली बनने के लिए आयुष्मान खुराना को मैदान पर बहाना होगा पसीना, जबरदस्त होगी ये बायोपिक
पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के जीवन पर फिल्म बनने की खबर लंबे समय से चली आ रही है। इस बायोपिक के लिए कई एक्टर्स के नाम भी सामने आये। लेकिन वक़्त के साथ ये खबर भी दब गई। लेकिन ताजा रिपोर्ट की माने तो एक बार फिर सौरव गांगुली की बायोपिक की चर्चा तेज हो गई है। खास बात ये है कि इस फिल्म में क्रिकेटर के रोल के लिए आयुष्मान खुराना को फाइनल कर लिया गया है।
पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना शानदार एक्टर के साथ लेफ्ट हैंड बैटमैन भी हैं। ऐसे में सौरव गांगुली का किरदार उनपर खूब जमेगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आनंद एल राय के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म को विक्रादित्य मोटवानी डायरेक्ट करेंगे। पिछले साल अपारशक्ति खुराना को लेकर जुबली वेब सीरीज को इन्होंने ही बनाया था। फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य यानी जून-जुलाई के आस पास शुरू हो सकती है। तब तक आयुष्मान अपने आप को एक पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली के रूप में खुद को तैयार करेंगे।
आयुष्मान खुराना अंधाधुन, ड्रीम गर्ल जैसी कई शानदार फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। एक्टर को पिछले साल आई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था। फिल्म ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया। इस साल भी आयुष्मान की कई जबरदस्त फिल्में आने वाली हैं। उन्हें अलग तरह की कहानी का हीरो माना जाता रहा है। इस साल भी एक्टर धमाल करने वाले हैं। ऐसे में सौरव गांगुली की बायोपिक में एक्टर को देखने का इंतजार बढ़ गया है।