Baby John Teaser: एटली की फिल्म में दिखा वरुण धवन का दिखा खतरनाक अवतार, गेम ऑफ थ्रोन्स आएगा याद
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का टीजर हुआ रिलीज, एक्टर को ऐसे लुक में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा...
Updated : February 05, 2024 03:38 PM ISTवरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का टीजर हुआ रिलीज, एक्टर को ऐसे लुक में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा...
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन का टीजर सामने आ गया है। अभी तक इस फिल्म को VD18 कहा जा रहा था क्योंकि फिल्म का नाम तय नहीं था। लेकिन अब फिल्म का नाम बेबी जॉन रख दिया गया है और इसका खुलासा इसी 1 मिनट 5 सेकेंड के वीडियो में हुआ है। टीजर में वरुण धवन काफी खतरनाक लुक में दिख रहे हैं। उनका एटीट्यूड गजब का दिख रहा है। क्योंकि फिल्म को साउथ के मेकर्स बना रहे हैं तो इसमें वहां की पूरी झलक दिख रही है।
वरुण धवन हाथ में एक पक्षी लिए नजर आते हैं और वो एक सिंहासन से पर बैठे हैं तो कि गेम ऑफ थ्रोन की तरह लग रहा है। इससे आपको गेम ऑफ थ्रोन की याद आ सकती है लेकिन टीजर में बाकी फील पूरी साउथ इंडियन फिल्मों की तरह ही है। टीजर में ही आपको एक जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर की झलकियां देखने को मिल जाएगी। फिल्म का म्यूज थमन ने दिया है और ये म्यूजिक काफी सॉलिड है।
वरुण धवन को हालांकि एक बार देखकर आपको उनके भेड़िया वाले अवतार की याद आ जाएगी। टीजर में तलवार वगैरह भी दिख रही है। ये वरुण धवन की पहली एक्शन फिल्म होगी। और इसे जवान डायरेक्टर एटली प्रोड्यूस कर रहे हैं तो लाजमी है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। बेबी जॉन को कलीस डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म इसी साल 31 मई, 2024 को रिलीज होगी। वरुण धवन के अलावा इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कीर्ति सुरेश हैं। इन दोनों के अलावा वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
वरुण धवन को अकसर ही रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में ज्यादा देखा गया है। उन्होंने भेड़िया में कुछ अलग करने की कोशिश की थी। वैसे इस टीजर को देखकर वरुण धवन से अभी से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।