कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर मैरी क्रिसमस देखने से पहले जानिए फिल्म से जुड़ी ये जरुरी बातें
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस से जुड़ी ये जरुरी बातें आपको जान लेनी चाहिए
Updated : January 11, 2024 08:53 PM ISTकैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस से जुड़ी ये जरुरी बातें आपको जान लेनी चाहिए
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर डार्क थ्रिलर फिल्म मैरी क्रिसमस 12 जनवरी यानी कल थिएटर में रिलीज़ हो रही है। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पिछले एक साल से खबरों में बनी हुई है। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसे ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कैटरीना और विजय सेतुपति को पहली बार इस तरह की फिल्म में देख कर फैंस खुश है। अगर आप फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए मैरी क्रिसमस से जुड़ी सारी बातें।
ट्रेलर
हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। फिल्म के ट्रेलर में विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की कैमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। ट्रेलर देख कर लग रहा है कि ये डार्क थ्रिलर फिल्म कमाल करने वाली है।
कहानी
मैरी क्रिसमस दो ऐसे अलग इंसानों की कहानी है जो मैरी क्रिसमस के दिन मिलते हैं और इस दिन के बाद दोनों की जिंदगी बदल जाती है। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक फ्रेंच नॉवेल पर आधारित है। ये डार्क थ्रिलर फिल्म जबरदस्त होने वाली है।
कास्ट
श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हिंदी और तमिल भाषा में एक साथ शूट की गई है। रमेश तौरानी और संजय रौट्रे ने प्रोड्यूस किया। फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ-साथ संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काज़मी और टीनू आनंद जैसे शानदार एक्टर्स हैं। तमिल में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं, जबकि राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर के दोनों में नज़र आने वाले हैं।
रनटाइम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने मैरी क्रिसमस को यूए सर्टिफिकेट दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 35 मिनट का है। फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है तो बोर नहीं होगी ऑडियंस।
रिव्यू
हाल में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने वाले सेलेब्स, क्रिटिक ने इसे बेस्ट बताया है। एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेस ने फिल्म देखने के बाद इसे मास्टर पीस बताया। उन्होंने विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की परफॉरमेंस को शानदार बताते हुए म्यूजिक को अलग लेवल का दर्जा दिया। अब इतनी तारीफ सुनने के बाद फिल्म देखने का इंतजार हो रहा है।
रिलीज़
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस पिछले साल ही रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन पहले कोरोना की मार और फिर कई वजहों से फिल्म रिलीज़ में देरी आती गई। अब ये फिल्म कल यानी 12 जनवरी को थिएटर में रिलीज़ हो रही है। OTT रिलीज़ की बात करें तो नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को 60 करोड़ में खरीदा है। हालांकि, अभी इस खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।