Devara Release Date: जूनियर एनटीआर की फिल्म के लिए इंतजार हुआ लंबा, देवारा इस दिन होगी रिलीज
सैफ अलीखान और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा हुई पोस्टपोन, अब इस दिन होगी रिलीज
Updated : February 16, 2024 06:13 PM ISTसैफ अलीखान और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा हुई पोस्टपोन, अब इस दिन होगी रिलीज
आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर सीधे फिल्म देवारा में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगे। दोनों इस फिल्म के जरिए साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। देवारा से तीनों ही एक्टर्स का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। तीनों को एक साथ देखने के लिए दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब ये इंतजार और बढ़ गया है। दरअसल खुद जूनियर एनटीआर ने ही बता दिया है कि फिल्म को रिलीज होने में थोड़ा और वक्त लगेगा।
कब रिलीज होगी देवारा?
देवारा फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। पहले खबर थी कि ये फिल्म 5 अप्रैल को इसी साल रिलीज हो रही है। लेकिन जूनियर एनटीआर ने अपना एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनका ही एक लुक फिल्म से नजर आ रहा है। जूनियर एनटीआर काफी इंटेंस लुक में दिख रहे हैं। ये किसी फाइट सीन की झलक लग रही है। जहां वो जानदार एंट्री लेत रहे हैं। उन्होंने बताया कि देवारा पार्ट 1 इसी साल 10 अक्तूबर, 2024 को रिलीज होगी।
#Devara Part 1 releasing on 10.10.24. pic.twitter.com/AK4EvxQBz7
— Jr NTR (@tarak9999) February 16, 2024
फिल्म क्यों हुई पोस्टपोन
बता दें कि फिल्म को कोराताला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं। हालांकि फिल्म में इतनी देरी क्यों हो रही है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पिछले कुछ समय में फिल्में इसलिए भी लेट हुई हैं क्योंकि उनका ग्राफिक्स का काम पूरा नहीं हो पाता। फिल्म की अब तक की झलक देखकर लग रहा है कि देवारा में भी अच्छा खासा ग्राफिक्स का काम हुआ है।
वैसे तो अब दशहरे तक फिल्म का इंतजार करना ही होगा। जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान के फैंस को भी उन्हें साउथ इंडस्ट्री में देखने का इंतजार करना होगा। बता दें कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। पिछले दिनों जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तो सैफ अली खान की एल्बो का ऑपरेशन भी हुआ था। कहा जा रहा था कि उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग में देरी हुई। लेकिन बाद में मेकर्स ने क्लियर कर दिया था कि सैफ तो अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही कर चुके हैं।