डायरेक्टर नील प्रशांत ने लीक कर दी प्रभास स्टारर सालार की कहानी, बोले- 'ये दो दोस्तों...'
प्रभास स्टारर फिल्म सालार की कहानी पर हुआ ये बड़ा खुलासा, खुद प्रशांत नील ने बताई ये बात
Updated : November 29, 2023 10:33 AM ISTप्रभास स्टारर फिल्म सालार की कहानी पर हुआ ये बड़ा खुलासा, खुद प्रशांत नील ने बताई ये बात
प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। ये फिल्म अगले महीने 22 दिसंबर को रिलीज होगी और फिल्म को लेकर पूरी एक्साइटमेंट बनी हुई है। फिलहाल तो सिर्फ फिल्म की टीजर आया है और इसने ही धमाल मचा दिया है। अभी तो 1 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर आना बाकी है। इस फिल्म को केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। इसलिए भी सालार से काफी उम्मीदें हैं।
अब खुद डायरेक्टर प्रशांत ने सालार की कहानी को लेकर हिंट दिया है और बताया है कि फिल्म की कहानी कैसी होने वाली है। पिंकविला से बातचीत में प्रशांत नील ने कहा, ''सालार दो दोस्तों की कहानी है, जो सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं। दोस्ती सालार की मूल भावना है। हम सालार: पार्ट वन: सीज फायर में आधी कहानी बता रहे हैं। दोस्तों के इस सफर को हम दो फिल्मों के जरिए दिखाने जा रहे हैं। दर्शकों को सालार ट्रेलर में उस दुनिया की झलक मिलेगी जो हमने बनाई है, जो 1 दिसंबर को रिलीज होगा।'' बता दें कि फिल्म सालार को दो पार्ट में बनाया जा रहा है।
सालार होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म है जिसने कांतारा जैसी फिल्में भी बनाई है। सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू को भी अहम रोल में देखा जाएगा।
डंकी से होगा क्लैश
प्रभास की फिल्म सालार और शाहरुख खान की फिल्म डंकी दोनों ही 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों का क्लैश देखने को मिलने वाला है। शाहरुख खान की डंकी को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है। शाहरुख और राजकुमार के कॉम्बिनेशन की वजह से इस फिल्म को भी काफी जबरदस्त बताया जा रहा है। शाहरुख खान पहले ही इस साल पठान और जवान जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं।