अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज में डायरेक्टर ने बना डाली थी असली कोयला खदान, सहम गए थे एक्टर्स
मिशन राजनीगंज को ज्यादा रियल बनाने के लिए हुआ है ऑनलोकेशन काम, असली कोयला खदान बनाकर हुई है शूटिंग
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTमिशन राजनीगंज को ज्यादा रियल बनाने के लिए हुआ है ऑनलोकेशन काम, असली कोयला खदान बनाकर हुई है शूटिंग
अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म 'मिशन रानीगंज' के साथ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी। ये फिल्म एक कोल माइन एक्सीडेंट पर बेस्ड है। माइन इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल के नेतृत्व में मजदूरों को बचाने की कोशिश की गई थी। फिल्म में अक्षय कुमार ही जसवंत सिंह गिल का रोल कर रहे हैं।
'मिशन रानीगंज' का डायरेक्शन 'रुस्तम' के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई ने किया है। जबकि पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा ये फिल्म पेश की जा रही है। ये एक रेस्क्यू थ्रिलर फिल्म है और इसे ज्यादा से ज्यादा रियल बनाने के लिए मेकर्स ने इसमें रियलटी में काम करने की कोशिश की है। इसके लिए उन्होंने एक गड्ढा खोदा जो जमीन में 30 से 40 फीट गहरा था। ताकि कलाकारों को वो घुटन और डर फील हो सके जो अंदर फंसे मजदूरों ने फील किया होगा। ताकि इस एहसास को बड़े पर्दे पर काफी रियल तरीके से दिखाया जा सके।
फिल्म डायरेक्टर ने टीनू देसाई ने इस बारे में खुलकर बताया और कहा, "ये एक चुनौतीपूर्ण फिल्म थी क्योंकि एक अहम हिस्सा हमने लोकेशन पर फिल्माया था। फिल्म के सबजेक्ट को देखते हुए, हमारा इरादा बैकड्रॉप और सेटिंग में प्रामाणिकता और प्रासंगिकता को बनाए रखना था। इसके लिए हमने सामूहिक रूप से जमीन के नीचे एक गड्ढा खोदने का फैसला किया, जो लगभग 30 से 40 फीट की गहराई तक था, जो वास्तविक कोयला खदान के केवल 1/10वें हिस्से जैसा होगा।"
उन्होंने आगे बताया, “सबसे मुश्किल काम एक ऐसे सेट को दोबारा बनाना था जो उस दौर की कोयला खदान जैसा दिखता हो। इसके अलावा, हमारा गोल दुखद घटना के दौरान फंसे हुए खनिकों द्वारा अनुभव की गई घुटन की वास्तविक भावना को पैदा करना था। हमने अभिनेताओं को वास्तविक खनिकों के समान परिस्थितियों में खुद को डुबोने का निर्देश दिया। मैं हमारे सभी क्रू मेंबर्स और अभिनेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए इस सावधानीपूर्वक खनन काम को एग्जीक्यूट करने के लिए जरूरी रिसोर्सेज की सुविधा के लिए वाशुजी, जैकी, दीपशिखा और पूजा एंटरटेनमेंट के सभी लोगों का आभारी हूं।''
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा आपको इस फिल्म में कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।