दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस डे 3: अजय देवगन की फिल्म तीसरे दिन कमाए 27 करोड़ रु, जानें कुल कलेक्शन
दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा कर रख दिया है। इस फिल्म ने कमाई दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 27 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
Updated : November 21, 2022 11:34 AM ISTदृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा कर रख दिया है। इस फिल्म ने कमाई दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 27 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
अजय देवगन, तबु और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आंधी लाकर रख दी है। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है। इसके कंपटीशन में और कोई फिल्म नहीं है। ऊंचाई पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी लेकिन वो इस हफ्ते दृश्यम 2 से टक्कर नहीं ले पाई। ऐसे में अजय देवगन की फिल्म का रास्ता साफ है। और इससे भी ज्यादा फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को 4 स्टार से नीचे नहीं दिए हैं। ऐसे में फिल्म का रफ्तार पकड़ना तो बनता है।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 15.38 करोड़ कमाए, दूसरे दिन ये कलेक्शन 21.59 करोड़ रुपये पहुंचा और तीसरे दिन की कमाई 27.17 करोड़ रुपये हो गई। अब फिल्म की कमाई 64.14 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
#Drishyam2 ends *Weekend 1* with a BIG BANG… Creates HAVOC on Day 3… Reboots and revives biz… Brings JOY, HOPE, CONFIDENCE, OPTIMISM back... Targets ₹ 💯 cr in *Week 1*… This one’s a SMASH-HIT… Fri 15.38 cr, Sat 21.59 cr, Sun 27.17 cr. Total: ₹ 64.14 cr. #India biz. pic.twitter.com/j9fK2xHtse
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 21, 2022
इस बार फिल्म में अक्षय खन्ना की नई एंट्री हुई थी और लोगों को उनका कैरेक्टर काफी पसंद आया है। अजय देवगन ने फिर एक बार साबित किया है कि वो इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए सबसे परफेक्ट हैं। तबु का इस बार स्क्रीन प्रेजेंस कम था लेकिन जितना था वो दमदार था। दृश्यम 2 तभी देखी जा सकती है जब आपने इसका पहला पार्ट देखा हो। अगर आपने अभी तक दृश्यम नहीं देखी है तो पहले वो देख लें क्योंकि दृश्यम 2 के सारे तार पहले पार्ट से जुड़े हैं। दृश्यम का क्लाईमैक्स इस फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट है जिसे देखकर आप खुद ब खुद तालियां बजाएंगे।
दृश्यम और दृश्यम 2 दोनों ही इसी नाम से मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। ऑरिजनल फिल्म में मोहनलाल लीड रोल मे थे। ऑरिजनल दृश्यम और दृश्यम 2 को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था लेकिन हिंदी में वो सिर्फ दृश्यम ही डायरेक्ट कर पाए थे। इसके बाद उनकी डेथ हो गई। दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है और बेहतरीन डायरेक्ट किया है।