फर्स्ट रिव्यू: अक्षय कुमार की राम सेतु पर भारी पड़ी अजय देवगन की थैंक गॉड, कुछ ऐसा है दावा
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु या अजय देवगन की थैंक गॉड, कौन सी फिल्म देखने जाएं? आप ये फैसला लेने से पहले एक बार फर्स्ट रिव्यू पढ़ सकते हैं।
Updated : October 21, 2022 01:07 PM ISTअक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु या अजय देवगन की थैंक गॉड, कौन सी फिल्म देखने जाएं? आप ये फैसला लेने से पहले एक बार फर्स्ट रिव्यू पढ़ सकते हैं।
इस दिवाली के मौके पर एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक है अक्षय कुमार की राम सेतु जिसमें आपको नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस दिखेंगी तो दूसरी है अजय देवगन स्टारर थैंक गॉड। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल मे हैं। दोनों ही फिल्मों का अपना अपना बज है लेकिन इसमें से कौन सी फिल्म बाजी मारेगी, अभी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन फिल्म क्रिटिक और यूएई सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने ये फिल्म देख ली है। उन्होंने दोनों ही फिल्मों पर अपना रिव्यू दिया है।
पहले बात करें फिल्म राम सेतु की तो इस उमैर इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ एक एवरेज फिल्म बता रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चलेगी। अक्षय की फिल्म फिल्म रक्षाबंधन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि इसकी पहले दिन की कमाई की बात करें तो ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक फिल्म 16-18 करोड़ रुपये कमा सकती है।
Saw #RamSetu = Strictly Average 🙄
— Umair Sandhu (@UmairSandu) October 20, 2022
दिवाली पर रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म थैंक गॉड है। उमैर ने इस फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने इसे फैमिली एंटरटेनर बताया है और पैसा वसूल भी कहा है। उन्हें ये फिल्म देखकर मजा आ गया। अब इसकी पहले दिन की कमाई की बात करें तो बताया जा रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 13-15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
Saw #ThankGod at Censor Board ! PAISA VASOOL FAMILY ENTERTAINER 🔥❤ ! Maza a gaya 😄😄
— Umair Sandhu (@UmairSandu) October 19, 2022
अब आप दोनों में से कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे?