Year Ender 2023: मनोज बाजपाई से लेकर विक्की कौशल ने अपनी परफॉरमेंस से किया हैरान, ये हैं साल के बेस्ट एक्टर्स
इस साल इन एक्टर्स ने दी शानदार परफॉरमेंस, शाहरुख़ खान-सलमान खान नई बन पाए लिस्ट का हिस्सा
Updated : December 19, 2023 04:39 PM ISTइस साल इन एक्टर्स ने दी शानदार परफॉरमेंस, शाहरुख़ खान-सलमान खान नई बन पाए लिस्ट का हिस्सा
ये साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में खास रहा।इस साल कई शानदार फिल्मों, वेब सीरीज ने ऑडियंस को मज़ेदार कंटेंट दिया। इसके साथ ही कुछ एक्टर्स अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से हमेशा के लिए जहन में बस गये। साल की शुरुआत से लेकर अभी तक कई ऐसी फ़िल्में, वेब सीरीज आई जो ऑडियंस को अपनी कहानी के साथ परफॉरमेंस से भी इम्प्रेस कर गई। ये परफॉरमेंस जो आपको सालों याद रहेंगी।
तो नए साल में नये एक्टर्स की परफॉरमेंस देखने से पहले इस जाते हुए साल के बेस्ट एक्टर्स के नाम जान लीजिये-
विक्की कौशल-सैम बहादुर
विक्की कौशल की गिनती शानदार एक्टर्स में होती है। उधम सिंह और उरी में अपनी यादगार परफॉरमेंस देने के बाद एक्टर ने मेघना गुलज़ार की फिल्म में भी कमाल कर दिया। सैम बहादुर आर्मी ऑफिसर सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल सैम बहादुर के किरदार में कमालकर देते हैं। चलने, बोलने, उठने-बैठने से लेकर एक्टर ने उस समय के हर तौर तरीके पर काम कर अपनी परफॉरमेंस को और ज्यादा निखारा है। इसमें कोई शक नहीं कि विक्की साल की बेस्ट परफॉरमेंस की लिस्ट में शामिल हैं।
मनोज बाजपाई-एक बंदा
मनोज बाजपाई ने आशा राम बापू केस पर बनी एक वेब सीरीज में वकील का किरदार निभाया था। वही वकील जिसकी वजह से एक बच्ची को न्याय मिला और आशा राम बापू को सजा। इस सीरीज में मनोज बाजपाई की शानदार परफॉरमेंस ने सभी को हैरान कर दिया। ये सीरीज शायद एक्टर की परफॉरमेंस की वजह से बार-बार देखी जाये।
रानी मुखर्जी- मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे
रानी मुखर्जी कम ही फिल्मों में नज़र आती हैं। लेकिन इस साल आई उनकी फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे में उनकी परफॉरमेंस ने फिल्म में जान डाल दी। रानी एक ऐसी माँ के किरदार में जार आई थीं जिनके दोनों बच्चों को नॉर्वे सरकार के नियम के तहत अलग कर दिया जाता है। अपने दोनों बच्चों को पाने के लिए एक्ट्रेस जंग लड़ती हैं। अंत में शादी टूट जाती हैं लेकिन उन्हें बच्चे वापस मिल जाते हैं। ये कहानी और किरदार अपने दिल को छू जायेगा।
विक्रांत मैसी-12th फेल
इस साल विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल सबसे चर्चित फिल्म रही। विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक ऐसे छात्र की कहानी है जो 12 वीं फेल एक छात्र की कहानी है जो लाख कठनाई के बाद अपनी पढ़ाई पूरी करता है और फिर सबसे बड़ी परीक्षा को पास करता है। इस किरदार को विक्रांत मैसी ने शानदार तरीके से निभाया है।
तब्बू -ख़ुफ़िया
तब्बू हमेशा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लेकिन फिल्म ख़ुफ़िया में उनका किरदार भूलने वाला नहीं है। तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में है जो अपनी ख़ुफ़िया जिंदगी में जीती हैं। साथ ही एक केस को सुलझाती हैं जो देखना सबसे खास है।