गंगूबाई काठियावाड़ी: अजय देवगन के पैर छू रही हैं आलिया; रहीम लाला के करम से ‘माफ़िया क्वीन’ करेगी राज
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ट्रेलर में अजय देवगन एक छोटी सी झलक में नज़र आए थे और तबसे जनता ये जानना चाह रही थी कि फिल्म में उनका किरदार कैसा है...
Updated : February 19, 2022 01:58 PM IST‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ट्रेलर में अजय देवगन एक छोटी सी झलक में नज़र आए थे और तबसे जनता ये जानना चाह रही थी कि फिल्म में उनका किरदार कैसा है...
आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ इस समय सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है और इसका इंतज़ार जनता बेसब्री से कर रही है। फिल्म के ट्रेलर में जब अजय देवगन की झलक मिली तो जनता जैसे बौरा गई। क्योंकि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर तो शानदार था ही लेकिन अजय की एंट्री भी उसमें बहुत धांसू लग रही थी। लेकिन ट्रेलर में उन्हें देखने के बाद लोग, उनके किरदार के बारे में और ज्यादा जानना चाह रहे थे।
तो फैन्स की दुआ कुबूल हुई है और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से अजय देवगन वाला प्रोमो शेयर कर दिया गया है। इस प्रोम में अजय देवगन का टशन ज़ोरदार लग रहा है और रहीम लाला के किरदार में वो स्क्रीन-तोड़ लग रहे हैं। अजय का किरदार फिल्म में माफिया डॉन का किरदार निभा रहा है और उनके प्रोमो से लग रहा है कि रहीम लाला ही गंगुबाई को इलाके की ‘माफिया क्वीन’ बनने में मदद करेगा।
इस प्रोमो में साफ़ नज़र आ रहा है कि पूरे इलाके में अजय के नाम का भौकाल चलता है और उनकी मदद लेने के अलावा एक सीन में आलिया उनके पैर छूती नज़र आ रही हैं। इस सीन का मतलब क्या दोनों के कैरेक्टर्स के बीच रोमांटिक एंगल होने से है? पता नहीं। लेकिन आलिया और अजय स्क्रीन पर एके-दूसरे के सामने पूरे ज़ोर में अपनी एक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं।
इस प्रोमो में अजय का किरदार रहीम लाला। गंगू यानी आलिया को अपने साथ काम करने का ऑफर दे रहा है और बदले में उसे ‘माफिया क्वीन’ के टाइटल से भी नवाज़ रहा है। यहां देखिए ‘गंगूबाई काठिया वाड़ी’ से अजय देवगन का प्रोमो:
बता दें, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं जो पहली बार आलिया के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन अजय के साथ वो ‘हम दिल दे चुके सनम’ में भी काम कर चुके हैं।