गैसलाइट ट्रेलर: दादा की मर्डर मिस्ट्री सुझलाने निकली दिव्यांग सारा; विक्रांत-चित्रांगदा के पैरों तले खिसकेगी जमीन
गैसलाइट ट्रेलर: पहली बार नजर आएगी सारा, विक्रांत और चित्रांगदा की तिकड़ी, जबरदस्त होने वाली है ये मर्डर मिस्ट्री
Updated : March 14, 2023 04:06 PM ISTगैसलाइट ट्रेलर: पहली बार नजर आएगी सारा, विक्रांत और चित्रांगदा की तिकड़ी, जबरदस्त होने वाली है ये मर्डर मिस्ट्री
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस महीने के आखिर में गैसलाइट नाम की फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म में सारा अली खान, विक्रांत मेसी, चित्रांगदा सिंह और अक्षय ओबेरॉय जैसे एक्टर लीड रोल मे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म एक जबरदस्त मर्डर मिस्ट्री होने वाली है। सारा अली खान फिल्म में एक दिव्यांग का रोल कर रही हैं।
दिव्यांग सारा अपने दादा के कहने पर उनकी हवेली पर आती है, जहां उसे चित्रागंदा सिंह मिलती है। वो उससे पूछती है कि दादा कहां तो वो कही हैं कि दो तीन दिन में आ जाएंगे। लेकिन सारा को शक होता है और उसे दादा दिखते भी हैं लेकिन आखिर में पता चलता है कि दादा की तो डेथ हो चुकी है। जिस कार में एक्सीडेंट हुआ, वो भी पानी से बरामद कर ली जाती है। विक्रांत वो शख्स होते हैं जो दादा के बेहद करीब होते हैं लेकिन वो कहते हैं कि वो दादा की निजी जिंदगी से कोसो दूर थे।
पुलिस का रोल निभा रहे राहुल देव भी अपनी तहकीकात में जुट जाते हैं और अब यहां से ही ये मर्डर मिस्ट्री का जबरदस्त सीन शुरू हो जाता है लेकिन मर्डर किसने किया, इसका खुलासा तो 31 मार्च को फिल्म की रिलीज होने के बाद ही होगा। लेकिन सारा का डिजिटल डेब्यू कमाल होने वाला है। वो एकदम अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं।
सारे कैरेक्टर्स पहली बार साथ में आएं हैं। पूरी नई कास्ट के साथ एक अलग कहानी की उम्मीद इस फिल्म से की जा सकती है। फिल्म को पवन कृपलानी ने डायरेक्ट किया है। जबकि रमेश तौरानी और अक्षय पुरी ने फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म को ओटीटी के लिहाज से ही बनाया गया है, इसलिए इसे थिएटर पर रिलीज नहीं किया जा रहा है। क्या आप ये फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं?