Jawan Box Office Collection Day 5: शाहरुख़ खान की फिल्म जवान की कमाई पर इंडिया-पाक क्रिकेट मैच का असर, आधे से भी कम हुआ कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म की कमाई सोमवार को औंधे मुंह गिरी, कमाए सिर्फ इतने करोड़
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTशाहरुख खान की फिल्म की कमाई सोमवार को औंधे मुंह गिरी, कमाए सिर्फ इतने करोड़
शाहरुख़ खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। पहले दिन कमाई का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद फिल्म ने सिर्फ 5 दिनों में देश भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कार लिया है। हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। उसकी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच को माना जा रहा है।
दरअसल, सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच खेला गया था। इस मुकाबले में विराट कोहली की शानदार परफॉरमेंस के बदौलत टीम जीत दर्ज कर पाई। लेकिन इसका थोड़ा नुकसान शाहरुख़ खान की फिल्म जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने का मिला। रिपोर्ट की माने तो रिलीज़ के बाद जहां फिल्म 70 और 80 करोड़ का बिज़नस कर रही थी सोमवार को 30 करोड़ पर आ कर ठहर गई। ये आंकड़ा Sacnilk।com के आधार पर पेश किया गया है। हालांकि, KGF 2, बाहुबली, ग़दर 2 की कमाई को पछाड़ते हुए जवान इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसने सिर्फ 5 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया हो।
रिलीज़ से लेकर अब तक ये है शाहरुख़ खान की जवान का कलेक्शन-Sacnilk.com के अनुसार, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, जवान ने अपने पांचवें दिन सभी भाषाओं में भारत में 30 करोड़ की कमाई की। जवान ने पहले दिन 75 करोड़ (हिंदी में 65.5 करोड़, तमिल में 5.5 करोड़ और तेलुगु में 4 करोड़) कमाए, दूसरे दिन 53.23 करोड़ (हिंदी में 46.23 करोड़, तमिल में 3.87 करोड़, तेलुगु में3.13 करोड़); तीसरे दिन 77.83 करोड़ (हिंदी में 68.72 करोड़, तमिल में 5.34 करोड़, तेलुगु में 3.77 करोड़) और तीसरे दिन यानी रविवार को सबसे ज्यादा 80.1 करोड़ (हिंदी में 71.63 करोड़; तमिल में 5 करोड़; तेलुगु में 3.47 करोड़) फिल्म का कुल कलेक्शन 316.16 करोड़ रुपये हो गया है। ये आंकड़ा जल्द ही 500 करोड़ पार पहुंचने वाला है।