कमल हासन ने जारी किया अपनी फिल्म ठग लाइफ का खतरनाक टीजर, 36 साल बाद मणि रत्नम से मिलाया हाथ
कमल हासन ने अपनी अगली फिल्म में दिखाया खतरनाक लुक, दुलकर सलमान भी आएंगे नजर
Updated : November 06, 2023 07:18 PM ISTकमल हासन ने अपनी अगली फिल्म में दिखाया खतरनाक लुक, दुलकर सलमान भी आएंगे नजर
धांसू एक्टर कमल हासन ने अपनी आने वाली फिल्म ठग लाइफ का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म का टीजर दिखाते हुए फिल्म का नाम भी बताया है। उनकी फिल्म का नाम ठग लाइफ होगा। टीजर में कमल हासन एक धुंए से भरी जगह में अकेले खड़े हैं और उन्होंने मटमैले और फटे पुराने से चीथड़े लपेटे हैं। उनके सामने कुछ लोग दिखते हैं जो मौत बनकर उनके सामने आते हैं लेकिन जैसे ही वो पास आते हैं कमल तुरंत अपनी फॉर्म में आ जाते हैं।
दुश्मनों को धोते वक्त वो डायलॉग भी बोलते हैं। वो अपना नाम बताते हैं और कहते हैं कि ये पहली बार नहीं है जब वो मौत का सामना कर रहे हैं और ना ही आखिरी बार। एक एक करके वो सबको मार देते हैं। टीजर से साफ है कि ये एक दमदार एक्शन फिल्म होने वाली है।
इस फिल्म को मणि रत्नम बना रहे हैं। मणि और कमल ने 36 साल बाद फिर इस फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। ठग लाइफ से पहले दोनों ने फिल्म नायाकन में काम किया था। ठग लाइफ का म्यूजिक ए आर रहमान दे रहे हैं। ये तमिल सिनेमा की एक और धाकड़ फिल्म होने वाली है। इसमें दुलकर समलान भी नजर आएंगे।
कमल हासन और दुलकर सलमान के अलावा ठग लाइफ में आपको अलावा जयम रवि, तृषा, अभिरामी और नासेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'ठग लाइफ' एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज द्वारा को-प्रोड्यूस किया जा रहा है।
कमल हासन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो हाल ही में इंडियन 2 की झलक देखने को मिली है। इसके अलावा एक्टर फिल्म कल्कि 2898 AD में दिखाई देंगे। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल मे हैं। आने वाले साल में हम कमल हासन की कई धमाकेदार फिल्मों को देख पाएंगे।