कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी के लिए रीक्रिएट किया ‘शिमला समझौता’, पाकिस्तानी राष्टपति के किरदार में दिखे ये एक्टर
कंगना रनौत ने रीक्रिएट किया पाकिस्तानी राष्टपति के साथ हुआ शिमला समझौता, तस्वीर देख कर आप फर्क नहीं कर पाएंगे
Updated : January 27, 2024 12:05 PM ISTकंगना रनौत ने रीक्रिएट किया पाकिस्तानी राष्टपति के साथ हुआ शिमला समझौता, तस्वीर देख कर आप फर्क नहीं कर पाएंगे
बॉलीवुड की क्वीन कंगन रनौत अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी के लिए खबरों में बनी हुईं हैं। इस फिल्म की झलक पहले ही सामने आ चुकी है जिसमें एक्ट्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बने देखा गया था। अब एक्ट्रेस की एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्हें इंदिरा गांधी की तरह 1972 शिमला समझौता के दौरान देखा जा सकता है। ये सीन बिल्कुल वैसे ही रीक्रिएट किया गया है जैसा समझौते के दौरान देखा गया था।
भारत की प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति श्री जुल्फिकार अली भुट्टो द्वारा 2 जुलाई 1972 को शिमला, भारत में हस्ताक्षर किए गए थे। इस समझौते से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का औपचारिक अंत हो गया। इसका उद्देश्य शांति स्थापित करना, भारत को सेना वापस बुलाने की आवश्यकता, कश्मीर मुद्दे का समाधान करना और बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना था। समझौते ने जब्त की गई भूमि की वापसी की सुविधा प्रदान की, भारत ने पाकिस्तान को 13,000 किमी से अधिक जमीन वापस दे दी, लेकिन भारत के राजनीतिक इतिहास में विवाद अभी भी बना हुआ है। ऑडियंस के लिए इस सबसे विवादित घटना को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म इमरजेंसी में सिखाया जायेगा।
कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में एक्टिंग करने के साथ इसे डायरेक्ट भी कर रही हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी और घटनाओं को एक्ट्रेस ने लिखा भी है। इमरजेंसी में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम किरदार में नज़र आएंगे। ये फिल्म 14 जून, 2024 को थिएटर पोअर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।