रजनीकांत स्टारर चंद्रमुखी के सीक्वल में हुई कंगना रनौत की एंट्री, इस दिन शुरू होगी शूटिंग
कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग के बाद तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 पर भी काम करेंगी। इस तमिल फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस ज्योतिका को रिप्लेस किया है।
Updated : November 29, 2022 04:53 PM ISTकंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग के बाद तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 पर भी काम करेंगी। इस तमिल फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस ज्योतिका को रिप्लेस किया है।
रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन स्टारर फिल्म चंद्रमुखी साल 2005 में रिलीज हुई थी। तमिल भाषा की ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी। ये साल 2004 में आई फिल्म आपटामित्रा का रीमेक थी। अब इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है। हालांकि फिल्म में इस बार रजनीकांत और ज्योतिका नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह कंगना रनौत और राघव लॉरेंस लीड रोल मे होंगे। रजनीकांत की जगह राघव होंगे और ज्योतिका को कंगना ने रिप्लेस किया है। राघव लॉरेंस एक डायरेक्टर भी हैं। उन्हें उनकी कंचना फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म को पी पासु डायरेक्ट करेंगे।
कंगना रनौत अब चंद्रमुखी 2 से जुड़कर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ''मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मनती हूं कि मुझे अगली तमिल फिल्म में पी वासु जी के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।'' कंगना रनौत पहले भी रीजनल सिनेमा की तारीफ करती आई हैं। हाल ही में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा की काफी तारीफ की थी।
वहीं राघव ने भी चंद्रमुखी के लिए रंजनीकांत को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, ''मैं अपनी अगली फिल्म चंद्रमुखी 2 की अनाउंसमेंट करते हुए बेहद खुश हूं। वडिवेलू अन्ना के साथ फिर काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मेरे गुरु रजनीकांत को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं लाइका प्रोडक्शन के साथ काम करने और वासु सर के डायरेक्शन में काम करने को लेकर बेहद खुश हूं।''
कंगना रनौत इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू कर सकती हैं। फिलहाल वो अपनी फिल्म इमरजेंसी पर काम कर रही हैं। हाल ही में उनका असम का शेड्यूल पूरा हुआ है।