करण जौहर ने दी नई फिल्म की हिट, लोग बोले- इब्राहिम और काजोल की 'सरजमीन' है मूवी का नाम
करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म सरजमीन का दिया हिंट, इब्राहिम अली खान समेत नजर आएंगे ये स्टार्स
Updated : January 28, 2024 03:29 PM ISTकरण जौहर ने अपनी अगली फिल्म सरजमीन का दिया हिंट, इब्राहिम अली खान समेत नजर आएंगे ये स्टार्स
करण जौहर पिछले दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अपने शो कॉफी विद करण सीजन 8 के जरिए धमाल मचा रहे थे। उनका ये शो खत्म हो गया है और इसके बाद अब डायरेक्टर ने अपनी अगली फिल्म हिंट दे दिया है। उन्होंने कहा है कि ये फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है। लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि जो भी इस फिल्म का नाम गेस करेगा, उसे फिल्म की झलक देखने को मिलेगी।
पहला हिंट उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर के बारे में दिया है जो साउथ से है और पैन इंडिया स्टार बन गया है। लोगों ने कई नाम लिए लेकिन ज्यादातर ने पृथ्वीराज सुकुमारन का नाम लिया जो सालार में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। इसके बाद हीरोइन के बारे में उन्होंने कहा कि वो इमोशन्स से भरपूर हैं तो इसमें नेटिजन्स ने काजोल का नाम बताया है और तीसरे का बारे में कहा कि वो डेब्यू एक्टर हैं। ये गेस करना आसान था क्योंकि करण जौहर अब सीधे सैफ अली खान बेटे को लॉन्च करने वाले हैं। तो डेब्यू एक्टर इब्राहिम अली खान होंगे। तो अब बात करें कि फिल्म नाम क्या है तो बता दें कि उनकी ये फिल्म सरजमीन है।
करण जौहर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पिछले एक साल से चल रही थी और अब ये जल्द ही रिलीज होगी। दरअसल इस फिल्म के बारे में मीडिया में पहले भी खबरें आ चुकी थीं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया था, ''बेशक, वह (इब्राहिम) हर किसी को सैफ अली खान की याद दिलाता है। जब वह सेट पर आते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे 20 साल पहले का सैफ आ गया हो। वह बहुत छोटे हैं और बिल्कुल अपने पिता की कार्बन कॉपी हैं।'' सोर्स ने कहा था कि काजोल एक ''महत्वपूर्ण भूमिका'' में हैं।
सरजमीन का निर्देशन अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी ने किया है। उन्होंने करण की 2012 कैंपस कैपर स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक्टिंग की और करण की 2021 नेटफ्लिक्स इंडिया एंथोलॉजी अजीब दास्तां में मानव कौल और शेफाली शाह-स्टारर शॉर्ट फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। सरज़मीन कायोज़ की पहली फीचर फिल्म होगी।