'तू झूठी मैं मक्कार' में कार्तिक आर्यन के कैमियो ने लूटा दिल, रणबीर कपूर का बन गया मुंह
'तू झूठी मैं मक्कार' में कार्तिक आर्यन को देखकर उछल पड़े लोग, रणबीर के आगे से श्रद्धा को उड़ा ले गए
Updated : March 08, 2023 06:13 PM IST'तू झूठी मैं मक्कार' में कार्तिक आर्यन को देखकर उछल पड़े लोग, रणबीर के आगे से श्रद्धा को उड़ा ले गए
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज हो गई है। चूंकि होली का दिन था तो कम ही लोग फिल्म देखने निकले थे। लेकिन जो लोग गए हैं वो फिल्म का रिव्यू ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं। फिल्म को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। वहीं कई क्रिटिक्स ने भी फिल्म का रिव्यू पोस्ट किया है। उन्होंने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। लेकिन इन सबके बीच में दर्शकों की नजर एक कैमियो पर अटक गई है।
दरअसल फिल्म में कार्तिक आर्यन का एक कैमियो भी है। लोग इसके बारे में भी बात कर रहे हैं और कार्तिक ने इस कैमियो में दिल ही लूट लिया है। फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक आकर श्रद्धा का हाथ थाम लेते हैं। ये सीन देखकर रणबीर कपूर का मुंह बन जाता है और उनका एक्सप्रेशन देखने लायक होता है। इस सीन की वीडियो क्लिप काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
#TuJhoothiMainMakkaar this scene is literally amazing amazing and amazing!!!
— Salman Khan & Shah Rukh Khan Fan Pakistan 🇵🇰 (@Janiking787) March 8, 2023
The entry of #KartikAryan is brilliant@luv_ranjan create her own Universe!!!
If this is happening so every record is danger with the iconic star #RanbirKapoor𓃵 #ShraddhaKapoor #KartikAaryan pic.twitter.com/sYdldtGO8W
Saw random clip.... 😜😜
— Sartik Fan ❤️ (@cinamonmina16) March 8, 2023
Can anyone cast #ShraddhaKapoor and #KartikAaryan🥺🥺🥺🥺
Please if possible Cast them in #Aashiqui3...
They look sooooooo cute together. https://t.co/HFV6o5z7UW
#TuJhoothiMainMakkaar Cameos Are Fitted in such a way ..You will laugh like hell😂😂 2 cameos are Indeed Best scene in movie ... #KartikAaryan Nailed it 🔥🔥🔥
— Bollywood Tazakhabar (@bollytazakhabar) March 8, 2023
कार्तिक आर्यन का इस फिल्म में आना लाजमी था क्योंकि कार्तिक आर्यन और लव रंजन की काफी बढ़िया जोड़ी है। सोनू के टीटू की स्वीटी और पंचनामा जैसी फिल्मों से कार्तिक और लव ने खूब रंग जमाया है। इसलिए लव ने उन्हें कैमियो में ही ले लिया।
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिख रही है। श्रद्धा कपूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि एक्टर लव रंजन ने चलो शुकर है इस बार कुछ अलग किया। हर बार की तरह कार्तिक और नुसरत को फिल्म में नहीं लिया। अब देखना होगा कि इस नई फिल्म और नई जोड़ी को दर्शक कितना रिस्पॉन्स देते हैं। वैसे तो फिल्में ज्यादातर शुक्रवार को रिलीज होती हैं लेकिन 'तू झूठी मैं मक्कार' को सीधा होली पर रिलीज किया गया है। फिल्म के आगे वीक डेज और पूरा वीकेंड साफ है।