खिचड़ी 2 ट्रेलर: दुनिया को फिर हंसाने निकली हंसा-प्रफुल्ल की फैमिली, प्रतीक गांधी पर टिकी निगाहें
हंसा-प्रफुल्ल की फैमिली फिर हंसाने के लिए है तैयार, रिलीज हुआ खिचड़ी 2 का बिंदास ट्रेलर
Updated : November 01, 2023 04:54 PM ISTहंसा-प्रफुल्ल की फैमिली फिर हंसाने के लिए है तैयार, रिलीज हुआ खिचड़ी 2 का बिंदास ट्रेलर
खिचड़ी टीवी पर हमेशा से ही हर किसी का फेवरेट शो रहा था। दो सीजन के बाद साल 2010 में इसे फिल्म के रूप में पेश किया गया। फिल्म को भी काफी प्यार मिला। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है। खिचड़ी 2 का ट्रेलर सामने आ गया है। फिल्म में एक बार फिर से हंसा और प्रफुल्ल हंसाने के लिए तैयार हैं।
ट्रेलर में एक बार फिर से सुप्रिया पाठक, जमनादास मजेठिया, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक और कृति कुल्हारी नजर आए हैं। सबके सब दोबारा से अपने कैरेक्टर में काफी जच रहे हैं। फिल्म में दो और गेस्ट अपीयरेंस के लिए सेलेब्स आए हैं। ट्रेलर में इन पर आपकी नजरें जरूर टिकेंगी। जी हां, ये और कोई नहीं बल्कि फराह खान और प्रतीक गांधी हैं। फराह अपने डायरेक्टर वाले अंदाज मे हैं तो वहीं प्रतीक गांधी पायलेट बने हुए हैं।
खिचड़ी 2 को आतिश कपाड़िया ने डायरेक्ट किया है। जबकि जमनादास मजेठिया इसके प्रोड्यूसर हैं। ट्रेलर देखकर आपको फिल्म की कहानी का साफ अंदाजा हो जाएगा। चूंकि प्रफुल्ल की शक्ल एक देश के राजा से मिलती है। ये राजा काफी जालिम है, इसलिए प्रफुल्ल को उस राजा की जगह बैठाने की प्लानिंग की जाती है, ताकि वो अपनी प्रजा को खुश रख सके। लेकिन देखना होगा कि असली राजा को ये लोग कैसे ठिकाने लगाते हैं और अपना प्रजा को बचाते हैं।
खिचड़ी 2 में कॉमेडी के साथ साथ सस्पेंस फैक्टर भी डाला गया है। हंसा और प्रफुल्ल के परिवार को एक ऐसे मिशन पर भेजा गया है जो कि काफी सीरियस है लेकिन ये फैमिली कहां सीरियस रहने वाली है। खिचड़ी 2 इसी महीने 17 नवंबर को रिलीज हो रही है।
ट्रेलर पर अब तरह तरह के रिएक्शन्स देखने को मिले हैं। किसी ने लिखा है कि केवल 90 के दशक के लोग या साल 2000 वाले इस फिल्म को बेहतर समझ सकते हैं। वहीं किसी ने प्रतीक गांधी को इस फिल्म में देखकर खुशी जताई है।