अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ देखकर मज़ा आया हो तो OTT पर देख डालिए ‘मिन्नल मुरली’ ‘मानाडू’ और साउथ की ये दमदार फ़िल्में!
नेटफ्लिक्स पर आई मलयालम भाषा की सुपरहीरो फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ से लेकर एमेज़ॉन प्राइम पर ‘मंडेला’ और सोनी लिव की ‘मधुरम’ तक... OTT पर पिछले कुछ समय में साउथ की एक से एक धमाकेदार फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं!
Updated : January 05, 2022 07:53 PM ISTनेटफ्लिक्स पर आई मलयालम भाषा की सुपरहीरो फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ से लेकर एमेज़ॉन प्राइम पर ‘मंडेला’ और सोनी लिव की ‘मधुरम’ तक... OTT पर पिछले कुछ समय में साउथ की एक से एक धमाकेदार फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं!
OTT पर देख डालिए साउथ की ये दमदार फ़िल्में
अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट रिलीज़ ‘पुष्पा- द राइज’ को हिंदी में जनता ने जितना प्यार और पैसा दिया है वो सबूत है कि जनता बस एक ही भाषा समझती है और वो है दमदार कंटेंट की! अगर आपका भी यही मानना है तो नेटफ्लिक्स की ‘मिन्नल मुरली’ से लेकर सोनी लिव की ‘मानाडू’ तक; OTT पर पिछले कुछ वक़्त में रिलीज़ हुईं साउथ की ये फ़िल्में आपका भेजा हिला डालेंगी।
‘सूर्यवंशी’, ‘स्पाइडरमैन- नो वे होम’ और ‘83’ जैसी धमाकेदार रिलीज़ एक के बाद एक देखने के बाद, अब थिएटर्स बंद होने से जो ब्रेक मिला है, उसे काटने के लिए इस लिस्ट में मौजूद साउथ की फ़िल्में देख डालिए। आनंद की प्राप्ति निश्चित है...
1. मिन्नल मुरली (Minnal Murali)
मलयालम में बनी ये फिल्म एक सुपरहीरो ऑरिजन स्टोरी है। मतलब जैसे कैप्टन अमेरिका की पहली फिल्म या स्पाइडरमैन की पहली फिल्म। टोविनो थॉमस फिल्म में एक सुपरहीरो हैं और गुरु सोमसुन्दरम भी। इंडिया में बनी ये सुपरहीरो फिल्म आपको ऐसा मज़ा देगी जो बहुत समय से हॉलीवुड की सुपरहीरो फ़िल्में भी नहीं दे पाई होंगी।
2. मधुरम (Madhuram)
रोमांटिक ड्रामा ‘मधुरम’ आपको सोनी लिव पर मिल जाएगी और ये भी मलयालम सिनेमा से निकला एक शानदार हीरा है। जोनू जॉर्ज और श्रुति रामचंद्रन स्टारर इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अहमद खब्बीर ने। इस फिल्म का एक भी ख़राब रिव्यू आपको नहीं मिलेगा।
3. मानाडू (Maanaadu)
तमिल साइंस फिक्शन फिल्म ‘मानाडू’ में एस जे सूर्या, सिलम्बरसन और कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिकाओं में हैं। टाइम-लूप की थ्योरी पर बनी ये फिल्म देखकर आपका दिमाग पक्का चकरा जाएगा और फिल्म ख़त्म होने पर आप ‘वाओ’ के अलावा और कुछ नहीं कह पाएंगे। फिल्म आपको सोनी लिव पर मिल जाएगी।
4. कदासीला बिरयानी (Kadaseela Biriyani)
इस तमिल फिल्म के नाम का मतलब है ‘बिरयानी पर ही दुनिया ख़त्म है’। इसका सिर्फ नाम ही चटपटा नहीं है बल्कि कहानी भी बहुत दमदार ब्लैक-कॉमेडी है। इस फिल्म को हर देखने वाले ने जितना मज़ेदार बताया है उतना ही खतरनाक! इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
5. गरुड़ गमन वृषभ वाहन (Garuda Gamana Vrishabha Vahana)
इस कन्नड़ फिल्म को देखने वालों ने फिल्म ख़त्म होने के बाद अपना माथा पकड़ लिया कि एक गैंगस्टर फिल्म में माइथोलॉजी इतने बेहतरीन तरीके से कैसे फिट हो सकती है। ज़ी5 पर 13 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही ये फिल्म देखने के बाद आप हमारा शुक्रिया करते नहीं थकेंगे।
6. डॉक्टर (Doctor)
तमिल डार्क कॉमेडी ‘डॉक्टर’ देखने के बाद बहुत देर तक आपके चेहरे पर मुस्कराहट रहेगी। इस फिल्म का कंटेंट काफी दिमाग हिलाऊ है और मज़ेदार भी। इसका मज़ा आप नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं।
7. मंडेला (Mandela)
तमिल सिनेमा की शान कहे जाने वाले कॉमेडी एक्टर्स में से एक योगी बाबू को मंडेला में देखकर आप उनके जबरा फैन हो जाएंगे। ये फिल्म साउथ की ही नहीं, इंडिया में बनी सबसे बेहतरीन पॉलिटिकल-सटायर में से एक कही जा सकती है। फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर मिलेगी।